चिकित्सा क्षेत्र में नई ज्योति,बिना चीर-फाड़ के कैंसर का ऑपरेशन; जगी नई उम्मीद
बच्चादानी का कैंसर हो या फिर किडनी का कैंसर, दिव्य ज्योति अस्पताल में हर तरह के कैंसर का इलाज अब लेप्रोस्कोपिक विधि से कराया जा सकता है।
By : Anita Kumari
Update: 2026-01-15 13:43 GMT
ग्रेटर नोएडा और जेवर इलाके के लोगों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में उम्मीदों की नई ज्योति जगी है। इलाके के दिव्य ज्योति अस्पताल ने कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक ब्लडलेस सर्जरी की पद्धति को अपनाया है। अस्पताल ने लेप्रोस्कोपिक विधि और सॉनिसिज़न स्केलपेल के माध्यम से कैंसर के इलाज को पहले से आसान और कम तकलीफदेह बनाया है।
बच्चादानी का कैंसर हो या फिर किडनी का कैंसर, दिव्य ज्योति अस्पताल में हर तरह के कैंसर का इलाज अब लेप्रोस्कोपिक विधि से कराया जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि टप्पल रोड पर स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल में इस नई और आधुनिक सुविधा के होने से आसपास के ग्रामीण और कस्बाई इलाके के लोगों को तो फायदा होगा ही, दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को इलाज के लिए एक नया विकल्प मिल जाएगा।