ब्यूटी पार्लर वाली से इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर घर बुला दो भाइयों ने किया गंदा काम

भिंड की 30 वर्षीय महिला की पाँच महीने पहले मेहगांव निवासी राज जाटव से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और महिला ने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया।;

Update: 2025-08-23 08:00 GMT

ग्वालियर में भिंड की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर महिला को प्यार के जाल में फंसाया और कारोबार बढ़ाने का लालच देकर ग्वालियर बुलाया। वहां अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।यह घटना डीडी नगर, महाराजपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर भिंड पहुंची और वहां शिकायत दर्ज कराई। भिंड थाना पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी ग्वालियर के महाराजपुरा थाने को भेज दी है। महाराजपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दरअसल, भिंड की 30 वर्षीय महिला की पाँच महीने पहले मेहगांव निवासी राज जाटव से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और महिला ने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया। राज ने नजदीकी बढ़ाने के लिए महिला की बस्ती में ही किराए पर कमरा ले लिया और अक्सर उससे मिलने लगा। महिला भिंड में ब्यूटी पार्लर चलाती है। राज ने कारोबार बढ़ाने का सपना दिखाकर उसे भरोसे में लिया और ग्वालियर में आलीशान ब्यूटी पार्लर खोलने का लालच दिया। इस दौरान राज ने महिला को प्यार में फंसाकर उसके नाम पर एक बाइक भी फाइनेंस कराई, जिसका डाउन पेमेंट 20,500 रुपये महिला से ही जमा कराया गया। मासिक किश्त भी महिला ही जमा कर रही है।

आरोपी राज और उसका फुफेरा भाई शिवम महिला के घरेलू सामान और ब्यूटी पार्लर का सामान लेकर भिंड से ग्वालियर आए और डीडी नगर में किराए के कमरे में रखा। रात में राज ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। छह दिन बाद राज और शिवम ने फिर दुष्कर्म किया और इस दौरान वीडियो भी बना लिए। पीड़िता ने अपने पति और ससुराल वालों को आपबीती बताई और किसी तरह भिंड पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि भिंड की एक महिला के साथ ग्वालियर में दुष्कर्म हुआ है। पीड़िता ने भिंड में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भिंड पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी महाराजपुरा थाने को भेज दी है।

Similar News