खेसारी लाल यादव और अकांक्षा पुरी का जिम वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा, फैंस बोले- लटक जईबS
Khesari Lal Yadav Akansha Puri Video: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और अकांक्षा पुरी का नया गाना 'लटक जईबS' रिलीज हुआ है। गाने के बाद दोनों का एक जिम वीडियो भी सामने आया है।;
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और पंजाबी एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी इन दिनों अपने नए गाने 'लटक जईबS' को लेकर चर्चा में हैं। गाने के बाद अब दोनों का एक जिम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर फैन्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
खेसारी और अकांक्षा की जोड़ी 'लटक जईबS' गाने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों को अक्सर साथ देखा जा रहा है, जिससे उनके अफेयर की अटकलों को और हवा मिल रही है। हाल ही में अकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और खेसारी जिम में एक साथ कसरत करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए अकांक्षा ने कैप्शन में लिखा है कि हमारे स्टाइल का लटक जाईबS। वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ बॉडीवेट एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। जहां एक तरफ फैन्स इस वीडियो को देखकर दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स को दोनों का ये अंदाज पसंद नहीं आया।
एक यूजर ने लिखा कि ये कैसा एक्सरसाइज है, अच्छा नहीं लग रहा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये सब सोशल मीडिया पर मत पोस्ट किया कीजिए। हालांकि, कई फैन्स ने इस वीडियो पर पॉजिटिव रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि जलवा है आप दोनों का, तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि सुपर जोड़ी मैम।