ननद-भाभी ने 'छलकता हमरो जवनिया ए राजा' पर किया कंपटीशन, कमर मटकाई तो हिलने लगा सोशल मीडिया

Pawan Singh Gana Dance Video: भोजपुरी गाने 'छलकता हमरो जवनिया ए राजा' पर गांव की ननद और भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है।;

Update: 2024-10-07 16:00 GMT

सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ननद-भाभी की जोड़ी 'छलकता हमरो जवनिया ए राजा' गाने पर धमाल मचा रही है। नीली साड़ी में भाभी और पीली साड़ी में ननद का डांस देखने लायक है। वीडियो को अब तक 10 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, भोजपुरी गानों का जादू ऐसा है कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाता है। पवन सिंह हो या निरहुआ, भोजपुरी गाने बजते ही माहौल में एक अलग ही रंगत घुल जाती है। खासकर गांवों में तो लोग इन गानों पर नाचने-गाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिला जहां ननद और भाभी की जोड़ी 'छलकता हमरो जवनिया ए राजा' गाने पर ठुमके लगा रही है। नीली साड़ी में भाभी और पीली साड़ी में ननद का अंदाज देखते ही बन रहा है। वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और 10 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा है।

Similar News