Video: छत पे चढ़ भौजी ने लप-लपाई कमरिया तो हिलने लगा सोशल मीडिया, आपने देखा क्या
Viral Dance Video: मेघा चौबे ने पीले लहंगा चोली में घूंघरू गाने पर घर की छत पर डांस किया। उनका डांस वीडियो वायरल हो गया है। इंटरनेट पर लोग उनके अंदाज और मुस्कान के दीवाने हो गए हैं।;
मेघा चौबे नाम की एक महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में मेघा हरियाणवी गाने 'घूंघरू' पर अपने घर की छत पर डांस कर रही हैं। उनके डांस को देखकर लोग उनकी तुलना सपना चौधरी से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मेघा ने तो सपना को भी पीछे छोड़ दिया। लोग उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।
मेघा का डांस वाकई देखने लायक है। पीले रंग के सूट में धूप में उनका यह अंदाज देखते ही बनता है। लोग उनके डांस और अदाओं के दीवाने हुए जा रहे हैं। कई लोग तो कमेंट में लिख रहे हैं कि मेघा, सपना से भी बेहतर हैं। मेघा चौबे उत्तराखंड की रहने वाली हैं और डांस करना उनका शौक है। वह यूट्यूब पर अपना चैनल चलाती हैं जहां वह अपने डांस वीडियोज और व्लॉग्स शेयर करती हैं। मेघा के इस डांस वीडियो को अब तक 70 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है।