Viral Video: OMG! गुफा में मिले 188 साल के बाबा की सच्चाई आ गई
188 Years Old Man Rescued: बेंगलुरु के गुफा से मिले 188 साल के कथित बाबा की सच्चाई आ गई है। वह दावा पूरी तरह फेक है। जानें पूरी सच्चाई।;
बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि बेंगलुरु में एक 188 साल के व्यक्ति को बचाया गया है। उसे गुफा से रेस्क्यू किया गया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का रेस्क्यू किया गया है, वह 110 साल का है। वायरल वीडियो के बारे में कथित रूप से यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो बेंगलुरु के पास के एक गुफा का है।
वहीं, कंसन्र्ड सिटीजन नाम के एक एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसे लगभग 29 मिलियन लोगों ने देखा है। कैप्शन में लिखा है कि यह भारतीय व्यक्ति अभी-अभी गुफा में पाया गया है। दावा है कि वह 188 साल का है। 24 सेकंड इस के इस क्लिप में दो लोग बूढ़े व्यक्ति की मदद चलने में करते हैं। कुबड़ा और सफेद दाढ़ी वाला बूढ़ा व्यक्ति सहारे के लिए एक छड़ी का भी इस्तेमाल करता है।
🇮🇳 This Indian Man has just been found in a cave.
— Concerned Citizen (@BGatesIsaPyscho) October 3, 2024
It’s alleged he’s 188 years old. Insane. pic.twitter.com/a7DgyFWeY6
इस वीडियो को लेकर कई प्रकार के लोग दावा कर रहे हैं। हालांकि सभी लोग शक के दायरे में हैं। कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग की उम्र 110 साल है। वह मध्य प्रदेश के हिंदू संत हैं।
वहीं, एक्स ने भी इस पोस्ट पर डिस्क्लेमर दिया है कि उसमें लिखा एज एक्यूरेट नहीं है। कुछ लोगों ने पड़ताल के बाद दावा किया है कि बुजुर्ग व्यक्ति हिंदू संत सियाराम बाबा हैं और वह मध्य प्रदेश में रहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह 110 साल के हैं।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से एक फैक्ट चेक वेबसाइट ने दावा किया कि वीडियो वाले व्यक्ति की असली पहचान यह है। रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति का नाम सियाराम बाबा है। वह 109 वर्ष के हैं और मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहते हैं। वायरल वीडियो को एक्स पर डी इंटेंट डेटा ने इसे भ्रामक करार दिया है। 188 साल का जिस व्यक्ति को बताया जा रहा है कि वह सियाराम बाबा नाम के संत हैं और मध्य प्रदेश में रहते हैं।