आज की रात मजा हुस्न की आंखों से लीजिए... क्लास में मैडम ने कयामत ला दिया
Class Me Madam Ka Dance: स्त्री-2 के गाने पर एक मैडम का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो का लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कहां का है।;
पटना: स्त्री 2 टू के गाने पर रील बहुत वायरल हो रही है। कथित लेडी टीचर ने तो क्लास से बच्चों के जाने के बाद कयामत ला दिया है। बच्चों की पढ़ाई के बाद मैडम फुर्सत में थीं। इसके बाद मर्यादा को किनारे कर आज की राज मजा हुस्न की आंखों से लीजिए पर डांस करने लगीं। इसके बाद डांस का वीडियो मैडम से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। सजधज कर रील बनाने आईं मैडम कयामत लग रही हैं।
वायरल वीडियो पर उठ रहे सवाल
अब मैडम के डांस वीडियो को बिहार के शिक्षक संघ ने शेयर किया है। शिक्षक मंच नाम के एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि इस तरह का रिल्स विधालय में बनाने वाली महिला शिक्षिकाओं पर शिक्षा विभाग कार्रवाई कब करेगा। शिक्षक मंच ने लिखा है कि ये किस तरह का माहौल सेट किया जा रहा है विद्यालय में।
तरह-तरह के आ रहे हैं कमेंट्स
वहीं, वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कहां का है। क्या डांस कर रही लेडी टीचर है या फिर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है। कुछ यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं कि ये महिलाओं की आजादी से जलन है। वहीं, कुछ का मानने है कि यह शिक्षक और क्लास में ऐसा कर रही हैं तो बच्चों पर इसका गलत असर पड़ेगा। शिक्षक मंच ने जिम्मेदार लोगों को टैग कर कार्रवाई की मांग की है।
लगातार आ रहे हैं रील्स बनाने के मामले
गौरतलब है कि बिहार में शिक्षकों की भर्ती के बाद रील बनाने के मामले लगातार आ रहे हैं। स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी कई शिक्षक रील बनाते हैं। कुछ एजुकेशनल बनाते हैं तो कुछ फिल्मी गानों पर डांस का रील बनाते हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने रील को लेकर कोई पॉलिसी नहीं बनाई है।