हमें किसी ने पहचाना भी... डॉली चायवाले के आगे हॉकी खिलाड़ियों को कोई देखा भी नहीं!

Dolly Chaiwala And Hockey Player: भारत के लिए मेडल लाने वाले हॉकी खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर डॉली चायवाले के सामने कोई पहचान नहीं पाया है। हरदीप सिंह का इसे लेकर एक वीडियो वायरल है।;

Update: 2024-09-27 17:12 GMT

नई दिल्ली: टपरी पर चाय बेचने वाला डॉली का क्रेज आज की तारीख में किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। वह जहां खड़ा हो जाता है, वहां सेल्फी और तस्वीर के लिए भीड़ लग जाती है। हॉकी में मेडल जीतकर लौटने वाले खिलाड़ियों को उस समय घूटन होने लगी थी, तब एयरपोर्ट पर डॉली के सामने उनकी पहचान गुम थी। उन्हें कोई पहचान भी नहीं आ रहा था और डॉली के साथ लोग सेल्फी ले रहे थे।

क्या हुआ था हॉकी खिलाड़ी के साथ

दरअसल, भारतीय हॉकी टीम के मिड फील्डर हार्दिक सिंह ने इस घटना का जिक्र एक पॉडकॉस्ट में किया है। उन्होंने बताया कि एक एयरपोर्ट पर मैं मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह समेत देश के पांच-छह हॉकी खिलाड़ी खड़े थे। थोड़ी दूरी पर डॉली चायवाला भी खड़ा था। इस दौरान डॉली चायवाले के साथ लोग तस्वीर और सेल्फी ले रहे थे। जबकि वहीं खड़े हॉकी प्लेयर्स को लोग पहचान भी नहीं पा रहे थे।


शर्मनाक है ये

इस दौरान पॉडकास्ट में इंटरव्यू कर रहे एंकर कहने लगा कि यह शर्मनाक है। यह मेरे लिए शर्मनाक है पाजी है। देश के खिलाड़ी को लोग पहचान नहीं पा रहे हैं। वहीं, यह बात सुनकर हरदीप से असहज होकर हंसते हैं। हरमन ने 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन कोई नहीं पहचान पाया। इस दौरान हरदीप के चेहरे पर यह टीस झलक रही थी कि देश का सीना गर्व से चौड़ा करने वाले खिलाड़ियों को कोई पहचान नहीं पाया।

गौरतलब है कि डॉली चायवाला पहले टपरी का नागपुर में चाय बेचता था। बिल गेट्स के चाय पीने के बाद डॉली के ग्राफ में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वह अब स्टार बन गया है। साथ ही कार्यक्रम में जाने के लिए लोगों से अब राशि चार्ज करता है। इसके साथ ही प्राइवेट जेट की सवारी करता है। 

Similar News