मोह माया से दूर रहें... और खुद 2.10 लाख रुपए की बैग लेकर घूम रहीं जया किशोरी!
Jaya Kishori Dior Bag: मशहूर कथावाचक जया किशोरी अपनी बैग को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। उनकी बैग की कीमत में एक अच्छी बाइक आ जाएगी।;
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग जया किशोरी को ट्रोल कर रहे हैं। खास कर उस बात को लेकर, जिसमें वह कहती हैं कि आप मोह माया से दूर रहें। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जया किशोरी जिस बैग के साथ हैं, उसकी कीमत 2.10 लाख रुपए हैं। खुरपेंच नाम के एक एक्स हैंडल ने उस वीडियो को शेयर किया है।
वायरल वीडियो में वह ट्रॉली के साथ जाती दिख रही हैं। ट्रॉली के ऊपर एक हैंडबैग रखा हुआ है। मशहूर कथावाचक को हैंडबैग के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इसी बैग की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। चर्चा इसलिए हो रही है कि बैग की कीमत करीब 2 लाख रुपए से अधिक है।
वीडियो शेयर करने वाले लोग आरोप लगा रहे हैं कि जय किशोरी ने जिस बैग को लिया है, वह क्रिश्चियन डायर ब्रांड का है। इसकी कीमत में तो एक बुलेट बाइक आ जाएगी। कुछ स्क्रीन शॉर्ट्स के साथ यह दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत तकरीबन दो लाख रुपए से अधिक है।
बैग की कीमत एक ई कॉमर्स वेबसाइट 2,10, 343 रुपए है। वायरल वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि जया किशोरी ने इस बैग पर अपना नाम लिखवा रखा है। इससे पहले बड़े-बड़े सेलिब्रिटी क्रिश्चिन डायर ब्रैंड का बैग इस्तेमाल करते रहे हैं।
बीजेपी सांसद कंगना रनौत को भी इसी कंपनी का बैग इस्तेमाल करते हुए कुछ साल पहले देखा गया है। उस समय इस बैग की कीमत करीब 2700 डॉलर थी। अब इसकी कीमत बढ़ गई है।
ट्रोलर्स के निशाने पर जया किशोरी इसलिए हैं कि वह हमेशा कहते रहती हैं कि यह शरीर नश्वर है। मोह माया त्याग दें। इसी पर एक यूजर्स ने लिखा कि इस झोले में कितना सामान आवेगा।