Viral Video: मंईयां योजना के नहीं मिले 2500 रुपये... बाबू से हो गया ब्रेकअप, लड़की का वीडियो वायरल
Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लाए हैं। मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 2500 रुपये दिए जा रहे हैं। 14 दिसंबर 2024 को 50 लाख महिलाओं के खातों में पैसे भेजे गए। इस योजना से 18 से 50 साल की महिलाओं को लाभ मिल रहा है।;
रांची: झारखंड की महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार बड़ा तोहफा दे रही है। मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने मिलने वाली राशि 1000 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये कर दी गई है। 14 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद इस योजना की पांचवीं किस्त लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए। बढ़ी हुई राशि का फायदा राज्य की लगभग 50 लाख महिलाओं को मिला। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लड़की कह रही है कि मंईयां योजना के चलते उसका बाबू से ब्रेकअप हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 15 सेकंड के वीडियो एक लड़की कह रही है ...देखें ने मंईया योजना के चलते ब्रेकअप हो गया। अरे नहीं देना था तो बोल देना था ना, कि नहीं देंगे मंईया योजना। एक तो ढाई हजार का सपना दिखाए और हम भी अपने बाबू सोना को ढाई हजार का सपना दिखा दिए। हम भी तुमको देंगे... बाबू योजना नहीं आया तो क्या हुआ।
हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि ये लड़की कौन है और कहां कि रहने वाली है। लेकिन इसके बातों से लग रहा है कि मंईया योजना के लेकर अपने बाबू ( Boyfriend ) से वादा की थी कि मंईया योजना का पैसा आएगा तो उसे भी देगी, शायद 14 दिसंबर को भेजे गए रुपये इसको नहीं मिले हैं। और इसी पैसे को लेकर इसका ब्रेकअप हो गया है। जो सोशल मीडिया के माध्यस से अपना दर्द बयां कर रही है।
झारखंड की 18 से 50 साल की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। ध्यान रहे कि जिन महिलाओं का बैंक खाता गलत है या आधार कार्ड लिंक नहीं है, उन्हें यह राशि नहीं मिलेगी। यही कारण है कि सरकार ने सभी लाभार्थियों को सलाह दी है कि वे अपने आवेदन और बैंक खाते की जानकारी ठीक करवा लें। ताकि खाते में पैसे जाने में कोई दिक्कत ना हो।
हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना की राशि में भारी बढ़ोतरी की है। पहले 1000 रुपये मिलते थे, अब 2500 रुपये मिल रहे है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जा रही है। मुख्यमंत्री 14 दिसंबर 2024 को संथाल परगना से इस योजना के नए चरण का शुरुआत की। इस योजना से लगभग 50 लाख महिलाओं को फायदा मिल रहा है।
मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत 18 अगस्त 2024 को हुई थी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने संथाल परगना के पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव से इस योजना को शुरू किया था। अब इस योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है।