बेटे ने किया टॉप तो कबाड़ी वाले ने गिफ्ट किया 1,50,000 रुपए का iPhone-16, रिएक्शन की लगी झड़ी

Kabadi Wale Ne Bete Ko Diya iPhone: सोशल मीडिया पर एक कबाड़ी वाले का वीडियो वायरल है। कहा जा रहा है कि बेटे ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया तो उसने आईफोन-16 गिफ्ट किया है।;

By :  Monika
Update: 2024-09-28 17:08 GMT

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक कबाड़ी वाले का वीडियो तहलका मचा रहा है। वीडियो की कहानी जानेंगे तो आपका दिल खुश हो जाएगा। बताया जा रहा है कि कबाड़ी वाले के बेटे ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया तो उसने उसे आईफोन-16 गिफ्ट किया है। लोग उसके गर्व वाले वीडियो की तारीफ कर रहे हैं।

आईफोन-16 गिफ्ट किया

कबाड़ी वाला दिन भर कबाड़ चुनकर मेहनत करता है। कुछ दिन पहले ही रिलीज हुए आईफोन-16 सीरीज फोन के एक मॉडल को अपने बेटे को गिफ्ट किया है। वो भी तब जब अपनी जिंदगी जीने के लिए उसे कड़ी मेहनत करना पड़ा है। साथ ही सुबह से शाम तक संघर्ष करना पड़ता है।


दो आईफोन खरीदा

कबाड़ी वाले ने अपने इस्तेमाल के लिए 85,000 रुपए का आईफोन खरीदा औऱ अपने बेटे के लिए 1.5 लाख रुपए का आईफोन-16 खरीदा है। पिता ने अपने बेटे को इसलिए आईफोन गिफ्ट किया है कि उसने बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। बेटे की इस उपलब्धि से पिता का सीना चौड़ा हो गया।

वायरल वीडियो में पिता की खुशी देखते बन रही है। वह खुशी के मारे वीडियो में अपना आईफोन दिखा रहा है। साथ ही बेटी की सफलता की कहानी को साझा कर रहा है। इसके साथ ही वहां मौजूद भीड़ भी उसके जश्न में शामिल हो गई। उसे उसके बेटे की सफलता पर बधाई दी है।

सोशल मीडिया पर झन्नाटेदार रिएक्शन

इस वीडियो को पिता का अनमोल उपहार कैप्शन से शेयर किया गया है। कबाड़ी वाले ने बेटे को अव्वल आने पर 1.80 लाख रुपए का आईफोन गिफ्ट में दिया है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर रिएक्शन की झड़ी लग गई है।

एक यूजर्स ने लिखा कि माता-पिता का प्यार ऐसा ही होता है। जब बात आपके बच्चे की खुशी की हो तो पैसे मायने नहीं रखते। एक अन्य ने भी यही बात लिखी है। दूसरे यूजर्स ने लिखा कि आईफोन को हमेशा स्टेट्स सिंबल के रूप में देखा जाता है लेकिन इस व्यक्ति के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्यार और गर्व है। 

Similar News