किंग कोबरा को देखते ही घबरा गए बच्चे, पिटबुल ने 30 सेकंड में कर दिया काम तमाम, देखें लड़ाई का वीडियो
King Cobra Aur Pitbull Ki Ladai Live: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पालतू पिटबुल ने कोबरा से बच्चों की जान बचाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।;
Pitbull Aur Cobra Ki Ladai: बरसात के मौसम में उत्तर प्रदेश के झांसी की श्रीगणेश कॉलोनी में एक पिटबुल कुत्ते ने बच्चों को जहरीले कोबरा सांप से बचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मं देखा जा सकता है कि कैसे पिटबुल ने अपने पट्टे को तोड़कर सांप को मार डाला। इस घटना पर यूजर्स ने पिटबुल की बहादुरी की जमकर तारीफ की है।
गार्डन में खेल रहे थे बच्चे
घटना झांसी के श्रीगणेश कॉलोनी की है। एक घर के गार्डन में कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी एक जहरीला कोबरा सांप उनकी तरफ बढ़ने लगा। बच्चों को खतरा भांपकर पिटबुल ने तुरंत पलटवार करता है। उसने अपने पट्टे को तोड़ा और कोबरा पर हमला कर दिया। पिटबुल ने कोबरा को अपने मुंह से पकड़कर उसे बार-बार जमीन पर पटका। कुछ ही देर में कोबरा की मौत हो गई।
इस घटना का वीडियो @tusharcrai नाम के एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि पिटबुल की वफादारी। यूपी झाँसी का पिटबुल तो हीरो है। श्रीगणेश कॉलोनी एक घर के गार्डन में बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान बच्चों की तरफ बढ़ने लगा जहरीला सांप। बच्चों के चिल्लाने पर डॉग की नज़र सांप पर पड़ी तो पटक-पटक कर मार डाला। #doglover
मारने के बाद ही कोबरा को छोड़ता है पिटबुल
वीडियो में दिख रहा है कि पिटबुल ने कोबरा को मारने के बाद भी उसे नहीं छोड़ा। उसने तब तक कोबरा को पकड़े रखा जब तक उसे यकीन नहीं हो गया कि वह मर चुका है। इस घटना के बाद से ही पिटबुल की बहादुरी की चर्चा हर तरफ हो रही है। लोग पिटबुल की तारीफ करते हुए उसे वास्तविक जीवन का हीरो बता रहे हैं।
हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पिटबुल को पालतू जानवर के तौर पर रखे जाने पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पिटबुल एक खतरनाक नस्ल का कुत्ता होता है और इसे पालना खतरे से खाली नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अपने एक आदेश में पिटबुल को पालने पर रोक लगाई हुई है।