Noida Ka Video: BMW की सवारी करने वाली मैडम दुकान से गमले उठा ले गईं, हो रही थू-थू
Noida Pot Theft By BMW: नोएडा सेक्टर 18 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला बीएमडब्ल्यू कार से गमले की चोरी करने आती है।;
नोएडा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो नोएडा का है। एक महिला बीएमडब्ल्यू कार से आती है। इसके बाद एक दुकान के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करती है। दुकान के सामने बहुत सारे गमले थे। महिला गाड़ी रोककर उनमें से एक गमला उठाती है। उसे अपने कार में रखती है और वहां से चल देती है।
महिला का गमला चुराते हुए घटना सीसीटीवी कैमरे में रेकॉर्ड हो गया है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला जब कार में गमला रख रही थी, तब उसे कुछ लोगों ने टोका था। उनलोगों को भी उसने चौंकाने वाला जवाब दिया है।
पूरा मामला नोएडा सेक्टर 18 का है। महिला को गमले की चोरी करते हुए वहां पर कुछ स्थानीय लोगों ने देखा भी है। वीडियो में सीधे दिख रहा है। महिला बीएमडब्ल्यू को धीरे से रोककर सीधे उस दुकान की तरफ जाती है। जहां गमला रखा हुआ था। इसके बाद सीधे कार में ले जाकर रख देती है।
लोगों ने जब महिला से ऐसा करने पर सवाल किया तो वह जवाब देती है कि मैं हर दिन एक गमला ले जाऊंगा। यह जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं।
बताया जा रहा है कि महिला अब तक दो गमले की चोरी कर चुकी है। अब वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। साथ ही उसकी करतूत पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि इसे लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।