Viral: आठ रुपए में शाही पनीर, पांच में दाल मखनी, 1985 में 26 रुपए में हो जाता फैमिली का लंच
Retro Restaurant Bill: इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने 1985 के रेस्टोरेंट का बिल शेयर किया है। उस पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।;
मुंबई: आज की तारीख में अगर आप रेस्टोरेंट में खाना खाने परिवार के साथ जाते हैं तो कम से कम दो से तीन हजार का बिल बनता है। इस बीच सोशल मीडिया पर 1985 में रेस्टोरेंट गए एक व्यक्ति बिल वायरल हो रहा है। वायरल बिल में देख सकते हैं कि कैसे परिवार के साथ तीन चार आइटम्स के साथ लोग लंच करके रेस्टोरेंट से आ जाते थे। आज तो सोच भी नहीं सकते हैं।
आठ रुपए में मिल जाता था शाही पनीर
वायरल बिल में जो रेट है, उसके मुताबिक 1985 में आठ रुपए में शाही पनीर मिल जाता था। वो भी फुल प्लेट। आज आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में शाही पनीर ऑर्डर करेंगे तो 400 से 500 रुपए में एक प्लेट आएगा।
पांच रुपए में दाल मखनी
वहीं, आज से 39 साल पहले रेस्टोरेंट में दाल मखनी महज पांच रुपए में मिल जाता था। अब अगर आप दल मखनी ऑर्डर करते हैं तो 300 से चार सौ रुपए में एक प्लेट आता है। 1985 वाले इस बिल को इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर विरल वियानी ने शेयर किया है। उनके इंस्टा मिलियनस में फॉलोअर्स हैं। ऐसे वायरल बिल पर रिएक्शन भी मजेदार आ रहे हैं।
26 रुपए में पूरा खाना
1985 में रेस्टोरेंट गए परिवार ने 26 रुपए में दाल मखनी, रायता, शाही पनीर और रोटी भी खा लिया। उस समय भी टैक्स लगा था। लेकिन बिल कुल 26 रुपए का ही आया था। यह बिल 20 दिसंबर 1985 का है।
गौरतलब है कि इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं। कुछ देर में हजारों लोगों ने लाइक्स किया है। साथ ही इंफ्लुएंसर ने लोगों से कहा है कि अगर आपके पास भी ऐसे रेट्रो बिल हैं तो हमारे शेयर करें।