Train Washing Video: 480 सेकंड में चमकने लगती हैं ट्रेनें, देखें कैसे होती है सफाई

Train Washing Viral Video: सोशल मीडिया पर ट्रेन की सफाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। देखिए कैसे कुछ ही सेकंड में ट्रेनें चमकने लगती हैं।

Update: 2024-10-08 17:12 GMT

नई दिल्ली: ट्रेन इस शहर से उस शहर के बीच पूरे दिन भागती रहती है। इसके बावजूद यह ट्रेनें चकाचक दिखती हैं। ऐसे में हमारे मन में कई बार सवाल आते हैं कि आखिर दिन भर दौड़ने के बाद यह ट्रेनें चकाचक कैसे रहती हैं। इन ट्रेनों की सफाई कैसे होती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है कि कैसे मात्र 480 सेकंड में ये ट्रेनें चमकने लगती हैं। यह वीडियो ऑटोमेटिक वॉशिंग फैक्ट्री की है, जहां ट्रेनों की सफाई होती है।

वायरल वीडियो में कुछ ट्रेनों की सफाई हो रही है। बताया जा रहा है कि यह रेलवे का ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट है, जहां ट्रेनों की साफ सफाई होती है। इस ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट में कम पानी खर्च मशीन की मदद से ट्रेन की सफाई होती है। यह ट्रेनों को कुछ मिनट में चमका देती हैं। ट्रेनों की सफाई के लिए अलग से ट्रैक बना है। इस ट्रैक पर आकर ट्रेनें खड़ी हो जाती हैं। इसके बाद सफाई का काम शुरू हो जाता है।


वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि ट्रैक पर दोनों ओर से बड़े ब्रश लगे हैं। साथ ही प्रेशर से पानी देने वाला पाइप लगा है। लोकोपायलट जब ट्रेन को यहां लाकर खड़ा करता है। इसके बाद इस मशीन को चालू कर दिया जाता है। फिर ट्रेन पर प्रेशर से पानी डाला जाता है। इसके बाद ब्रश से लगड़ दिया जाता है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इसके बाद ट्रेनों की सफाई आठ मिनट में हो जाती है।

सफाई के दौरान ट्रेन आगे बढ़ते रहती है। पानी के फोर्स से उसकी क्लिनिंग होते रहती है। इस दौरान धीरे-धीरे सफाई भी पूरी हो जाती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस तकनीक से ट्रेन टॉयलेट का फर्श भी क्लिन हो जाता है। इस दौरान किसी इंसान की जरूरत नहीं पड़ती है। सब कुछ ऑटोमेटिक तरीके से सेट है। यह मशीन खुद ही ट्रेनों की सफाई करती है। 

Similar News