दूल्हा बी-टेक करके दुकान संभालता है... शादी की कार्ड पर लिखवाई ऐसी-ऐसी बातें कि पेट पकड़ा लिया इंटरनेट
Wedding Card: सोशल मीडिया पर एक मजोदार शादी का कार्ड छाया हुआ है। कार्ड में 'शर्मा जी की लड़की वेड्स गोपाल जी का लड़का' लिखा है। कार्ड में लिखा है कि आपकी प्रजेंस जरूरी है, खाने की बुराई कौन करेगा।
Viral Wedding Card: सोशल मीडिया पर एक अनोखा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड में मजेदार भाषा और अनूठे तरीके से शादी की जानकारी दी गई है। कार्ड में 'शर्मा जी की लड़की वेड्स गोपाल जी का लड़का' जैसी पंचलाइन और खाने की बुराई करने वाले मेहमानों की जरूरत जैसे मजेदार बातें लोगों को खूब हंसा रही हैं। शादी 5 जनवरी को है। कार्ड में दूल्हा-दुल्हन का परिचय, शादी की जगह और रिसेप्शन की जानकारी भी मजेदार अंदाज में दी गई है।
दरअसल, शादियों का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के शादी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक शादी का कार्ड लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसकी वजह है कार्ड में लिखी हंसी-मजाक वाली बातें। यह कार्ड बाकी कार्ड्स से बिल्कुल अलग है। इसमें वर-वधु के नाम, शादी की तारीख और जगह जैसी सामान्य जानकारी के साथ-साथ कुछ मजेदार बातें भी लिखी हैं। जिसे पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
इस कार्ड में सबसे अधिक ध्यान खींचने वाली बात है, 'शर्मा जी की लड़की वेड्स गोपाल जी का लड़का'। आमतौर पर शादी के कार्ड में वर-वधु का पूरा नाम और परिवार का परिचय होता है। लेकिन इस कार्ड में सिर्फ इतना ही लिखा है। इससे कार्ड को एक अनोखा और मजेदार टच मिल गया है।
आम तौर पर शादी के कार्ड में मेहमानों को आदरपूर्वक निमंत्रण दिया जाता है। लेकिन इस कार्ड में मेहमानों को बुलाने का तरीका भी बिल्कुल अलग है। कार्ड में लिखा है कि आपकी प्रजेंस की हमारी शादी में बहुत जरूरत है क्योंकि आप ना आए तो हमारी शादी में खाने की बुराई कौन करेगा। यह लाइन पढ़कर हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाएगा।
दुल्हन के बारे में बताया गया है कि वह पढ़ाई में तेज है, जबकि दूल्हे के बारे में लिखा है कि बी-टेक करके दुकान संभालता है। ये छोटे और मजेदार वाक्य दूल्हा-दुल्हन के बारे में बताने का एक अनोखा तरीका है। शादी की जगह का पता भी बहुत ही मजेदार तरीके से बताया गया है 'जहां पिछले साल दुबे जी का रिटायरमेंट था। ढूंढने के लिए वही कंन्फ्यूजिंग गेट मिलेगा जो हर जगह सेम लगता है।'
5 जनवरी को होने वाली इस शादी की तारीख तय करने के पीछे भी एक मजादार कारण बताया गया है। कार्ड में लिखा है कि 3 पंडितों ने ये दिन तय किया है इसी दिन टिंकू के इग्जाम भी खत्म हो रहे हैं। रिसेप्शन के बारे में भी मजाकिया अंदाज़ में लिखा है कि शादी हो गई अब बारी है बुआ और फूफा जी के कलेश की। कुल मिलाकर यह शादी का कार्ड अपनी अनूठी और मजेदार भाषा के कारण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।