Viral News: विशाल किंग कोबरा को यूं वश में किया युवक, फिर लगा खेलने और किस करने, गजब का है साहस
Man Kisses King Cobra Video: सोशल मीडिया पर एक किंग कोबरा से खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में इंफ्लुएंसर माइक हॉल्टसन किंग कोबरा को किस कर रहा है।;
Man Kisses King Cobra: किंग कोबरा का नाम सुनते ही हम कांप जाते हैं। अगर आपके सामने विशाल किंग कोबरा आ जाए तो देखकर ही कई लोगों की सांसें थम जाएगी। अगर उसने डस लिया तो चुटकियों में जान निकल जाएगी। वही इंस्टाग्राम पर द रियल टारजन के नाम से मशहूर इंफ्लुएंसर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किंग कोबरा को किस कर रहा है। मशहूर इंफ्लुएंसर का नाम माइक हॉल्टसन है। इसका वीडियो देखकर लोग चकित हैं।
किंग कोबरा की लंबाई भी काफी है। ऐसे नहीं है कि किंग कोबरा इंफ्लुयएंसर के सामने शांत था। माइक हॉल्टसन पर किंग कोबरा बार-बार अटैक करने की कोशिश कर रहा था। वह फन फैलाकर उसे डसने के लिए लपक रहा था। लेकिन माइक पर सांप को अपने वश में करने में लगा था। वह लगातार उसके पकड़कर अपने वश में करने की कोशिश करता है। किंग कोबरा जब फन फैलाकर बैठता है तो वह उसे पीछे से किस करता है। सांप भी उसे उलट कर जवाब देने की कोशिश करता है।
इस बीच माइक उस उठा लेता है। किंग कोबरा की लंबाई माइक से अधिक थी। फिर हाथ में ही पकड़कर वह किंग कोबरा को अपनी चेहरे की तरफ करता है। इस बीच किंग कोबरा उस पर फिर हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन माइक हॉल्टसन उसे अपने वश में करने की कोशिश करता है। वह नजरें मिलता है। साथ ही उसे अभिभूत करता है। माइक हॉल्टसन का एक्ट देखकर किंग कोबरा उसके वश में हो जाता है। फिर वह फन नहीं फैलता है।
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तहलका मचा रहा है। इंटरनेट यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर मिलियन में व्यूज आए हैं। लाखों लोगों ने लाइक्स किया है। इसके साथ ही इंफ्लुएंसर की डेयरिंग को सलाम कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि अगर सांप ने काट लिया होता तो क्या होता।
गौरतलब है कि माइक हॉल्टसन सोशल मीडिया पर सिर्फ डेयरिंग वीडियो ही पोस्ट करते हैं। उनके वीडियोज को देखकर आपकी धड़कनें बढ़ जाएगी। कई बार आपको लगेगा कि कुछ अनहोनी न हो जाए। लेकिन माइक हॉल्टसन अलग-अलग वन्य जीवों के साथ ऐसे ही विडियोज डालते रहते हैं।