Youtuber Gaurav Taneja: प्लाइंग बिस्ट गौरव तनेजा की पत्नी को प्रेमानंद जी महाराज ने क्या समझाया?
Gaurav Taneja Wife And Premanand Ji Maharaj: मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा की पत्नी रीतु राठी प्रेमानंद जी महाराज के पास गई थी। इस दौरान उन्होंने अच्छे समझाया है।;
नई दिल्ली: यूट्यूब पर प्लाइंग बिस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा की जिंदगी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। पत्नी के साथ कथित रूप से अब तालाक की नौबत आई है। इस बात का खुलासा गौरव तनेजा की पत्नी ने खुद ही किया। गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी पिछले दिनों प्रेमानंद जी महाराज के पास पहुंची थी। इस दौरान उसने अपने पति के छल कपट की बात बताई है।
मैं नौकरी छोड़ दूं...
रीतु राठी ने रोते हुए प्रेमानंद जी महाराज से सवाल किया कि मैंने सच्चे दिल से अपने पति से प्यार किया। उसके बदले में मुझे छल कपट मिला है। मैं एक नौकरी करती हूं, जिससे अपने बच्चियों का देखभाल करती हूं। क्या अब मुझे यह नौकरी छोड़नी पड़ेगी। यह नौकरी छोड़कर कर क्या मैं श्रीजू की शरण में आ जाऊं।
अपने कर्तव्य का पालन करें
इसके बाद प्रेमानंद जी महाराज रीतु राठी को सलाह देते हैं कि गृहस्थ हो तो अपने कर्तव्यों का पालन करें। पिता से बच्चों की संपत्ति दिलाएं। आप मां हैं और पिता वो हैं, तो बच्चियां अपने संपत्ति का अधिकार रखती हैं। समय आने पर उनको उस अधिकार की प्राप्ति होगी। वह भी सुख पूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे।
अंदर से आश्रय ने छूट जाएं
रीतु राठी रोते हुए कहती है कि मैं नौकरी से बच्चों से पालन कर सकती हूं। बच्चियों को पालन करने के लिए मुझे नौकरी छोड़नी पड़ेगी। इसके बाद प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आप अगर नौकरी छोड़ने के बाद बच्चियों को पालने में सक्षम हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन झगड़ा करने का क्या फायदा है। प्रेमानंद जी महाराज ने रीतु राठी को कहा कि अगर परमपति आपके साथ हैं तो नाशवान पति की क्या आवश्यकता है।
गौरव तनेजा का आया जवाब
वहीं, इस मसले पर यूट्यूबर गौरव तनेजा का जवाब आ गया है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने बच्चों और बच्चे की मां के लिए चुप रहूंगा। साथ ही लिखा कि फैमिली मैटर को डिस्कस करने के लिए सोशल मीडिया नहीं होता है।