Viral CCTV Video: पति ने घर में लगवाया हिडन कैमरा तो दिख पत्नी के दिल का 'चोर'
Wife Private Moments: पति ने घर की सुरक्षा के लिए हिडन कैमरा लगवाया था। इसके वीडियो में पत्नी की काली करतूत कैद हो गई है।;
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे। सिक्योरिटी के लिए एक पति ने अपने घर में हिडन कैमरा लगवायाहै। कैमरा इसलिए लगवाया कि घर की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं रहे। पति अपने काम से कथित रूप से बाहर रहता था। वहीं, पत्नी को घर में हिडन कैमरा के बारे में जानकारी नहीं थी। पति ने तो वह कैमरा सिक्योरिटी के लिए लगवाया था लेकिन इसमें पत्नी के दिल का चोर दिख गया है।
पति ने घर में इंस्टॉल किए कैमरे का वीडियो देखा तो उसके जमीन तले से पैर खिसक गई। उसकी पत्नी दूसरे मर्दों के साथ इश्क लड़ाती थी। पति की गैरमौजूदगी में महिला के पास वो सारे मर्द आते थे। वीडियो जो वायरल है, उसमें महिला उनके साथ हग और किस करते दिख रही है। साथ ही कई प्राइवेट मोमेंट भी कैद हो गए हैं। इसके बाद दो पति के होश उड़ गए हैं।
हालांकि यह वीडियो कहा कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, वीडियो पर डेट जरूर अंकित आ रहा है। इससे साफ दिख रहा है कि वीडियो इसी साल का है। वीडियो रिकॉर्डिंग पर फरवरी 2024 का डेट है। यानी करीब आठ महीने पुराना वीडियो है। पिक्चर फोल्डर नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को 10 अक्टूबर को शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को करीब तीन मिलियन लोगों ने देखा है। इस एक्स हैंडल से सिर्फ वायरल वीडियो ही शेयर किए जाते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि पत्नी की काली करतूत के बारे में खुफिया कैमरा से पत चल गया है। रिकॉर्डिंग देखने के बाद पति की हालत क्या हुई होगी, इसका अंदाजा लगा सकते हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि अलग-अलग समय में अलग-अलग मर्द घर में आ रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।