Viral Video: चोर समझी थी मैं थानेदार निकला... पुलिसवाले को 'छैला बाबू' बनाने लगीं दीदी तो ऐसे बचे
Woman Dance Ka Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का रील वायरल है। वह पुलिस वाला के साथ जबरदस्ती रील बना रही है। गाना है छैला बाबू तू कैसा दिलदार निकला...;
नई दिल्ली: कर्तव्य फिल्म का एक गाना बेहद मशहूर है। उस गाने का नाम है, छैला बाबू तू कैसा दिलदार निकला....। इसी गाने पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाले के साथ महिला रील बनाने लगती है। पुलिस के अधिकारी उस समय किसी से फोन पर बात कर रहे थे। तभी महिला डांस करते हुए पीछे पहुंच गई। इस दौरान उन्हें जब माजरा समझ में आया तो वहां से बचकर किसी तरह निकले हैं। वहीं, महिला अपने रील में उन्हें छैला बाबू बनाने में लगी थी।
सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कहां कहा है। लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह लखनऊ या नोएडा स्थित अबेंडकर पार्क का हो सकता है। एक्स पर इस वीडियो को अभी तक करीब डेढ़ लाख व्यू मिल चुके हैं। इस गाने को लता मंगेश्कर ने आवाज दी थी। वहीं, अभी जो वीडियो वायरल है, उसमें साफ दिख रहा है कि महिला पुलिसवाले के साथ जबरदस्ती रील बना रही है।
महिला पीली साड़ी में थी। वीडियो में साफ दिखता है कि बिना परमिशन के ही वह आती है और पुलिसवाले के साथ वीडियो शूट शुरू कर देती है। चोर समझी थी मैं थानेदार निकला। गाना जब यहां खत्म होता है तो महिला रुक जाती है। इसके बाद पुलिस वाला भी अपनी इज्जत बचाकर निकल जाता है।
अब इस वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। वीडियो में ऐसे कुछ भी अश्लील नहीं है लेकिन लोगों को आपत्ति जबरदस्ती पर है। लोगों का कहना है कि बिना किसी के अनुमति के आप ऐसे वीडियो शूट नहीं कर सकते हैं। खासकर तब और जब कोई वर्दी में अपनी ड्यूटी निभा रहा हो। कुछ लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर तो रील बनाने पर ही पाबंदी लगनी चाहिए। फिलहाल लोग इस मजेदार वीडियो का मजा ले रहे हैं।