Call Recording: कोई रेकॉर्ड तो नहीं कर रहा आपका फोन कॉल? ऐसे करें चेक

Call Recording Check: आप किसी से फोन पर बात कर रहे हैं तो आपको कैसे पता चलेगा कि सामने वाला व्यक्ति कॉल की रिकॉर्डिंग कर रहा है।

मुंबई: आप फोन पर हर तरह की बातें दिल खोलकर करते रहते हैं। साथ ही इस बात से अनजान रहते हैं कि आपके कॉल को कोई रेकॉर्ड कर रही है। आपको भनक भी नहीं लगती है और आपकी बातें कोई सुन रहा होता है। इसके साथ ही जब आप किसी से बात कर रहे होते तो भी आपको पता नहीं चल पाता है कि सामने वाला आपका कॉल रेकॉर्ड कर रहा है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आपको कैसे पता चलेगा कि कोई आपका कॉल रेकॉर्ड कर रहा है।

दरअसल, फोन कॉल रेकॉर्ड लोग कई तरीके से करते हैं। कुछ लोग ऐप के जरिए करते हैं। वहीं, आज कल बिना ऐप के फोन में इनबिल्ड फीचर आते हैं, जिससे आप कॉल रेकॉर्डिंग करते हैं। सामने वाले को पता भी नहीं चलता है कि उसका कॉल रेकॉर्ड हो रहा है। ऐसे में हम आपको कुछ सिंपल स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपको पता चल जाएगा कि सामने वाला आपका कॉल रेकॉर्ड कर रहा है कि नहीं।

सबसे पहले जब आप किसी से बात करना शुरू करते हैं तो एक लंबी बीप सुनाई देती है। बीप यह संकेत है कि सामने वाला आपका कॉल रिकॉर्ड कर सकता है। वही कई फोन कॉल के दौरान यह भी होता है कि सामने वाला जब आपके कॉल की रिकॉर्डिंग शुरू करता है तो उधर से आवाज आती है कि दिस कॉल मे बी रिकॉर्डेड। इसका मतलब होता है कि कॉल रेकॉर्ड किया जा रहा है।

ऐसे में आपको बीप साउंड का कॉल के दौरान ध्यान रखना चाहिए। इससे आपको पता चलता है कि आपका फोन रेकॉर्ड हो रहा है। दरअसल, आप बातचीत के दौरान किसी से इधर उधर की बातें कर लेते हैं। वह आपका कॉल रिकॉर्डिंग रखता है तो आने वाले दिनों में इसका वह गलत इस्तेमाल कर सकता है।

साथ ही कॉल की रिकॉर्डिंग कर कोई आपका सीक्रेट लीक कर सकता है। वहीं, कभी भी कॉल रिकॉर्डिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करें। इन सावधानियों से आप कॉल रिकॉर्डिंग से बच सकते हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it