Space Station Like Five Star Hotel: अंतरिक्ष तक इंसानों की पहुंच आसान हो रही है। इसके साथ ही स्पेस स्टेशनों में सुविधाएं भी बढ़ रही हैं। अब स्पेश स्टेशन में लोगों को लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। अब नए स्पेश मिशन में फाइव स्टार होटलों की तरह लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। अभी अमेरिकी स्पेस एजेंसी और सहयोगी एजेंसियों का बनाया इकलौता इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में मौजूद है। इसे 2030 तक डी-ऑर्बिट कर दिया जाएगा। वहीं, बात यहीं पर खत्म नहीं होती। अब दुनिया भर की कंपनियां नए स्पेस स्टेशन बनाने की तैयारी में जुटी हैं।

ऐसी ही एक कंपनी का नाम VAST एयरोस्पेस कंपनी का जो जल्द ही अपना कमर्शियल और आलीशान स्पेस स्टेशन Haven-1 बनाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि यह पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन है। यहां लोग जाकर रुक सकते हैं। साथ ही अंतरिक्ष का अनुभव ले सकते हैं। कंपनी साल 2025 में अपना पहला स्पेस स्टेशन लॉन्च करने का दावा कर रही है।


कंपनी ने स्पेस स्टेशन के भीतर का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि स्पेस स्टेशन किसी आलीशान होटल से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेस स्टेशन को एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ मिलकर लॉन्च किया जाएगा। स्पेस एक्स के फाल्कन-9 रॉकेट का इस्तेमाल कर इसे लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे। 30 दिनों तक यात्री हेवेन-1 में समय बिताएंगे।

अभी तक जो जानकारी सामने आई है कि उसके मुताबिक स्पेस स्टेशन की लंबाई 10.1 मीटर और चौड़ाई 3.8 मीटर है। साथ ही स्पेस स्टेशन में एक डेक बनाया जाएगा। इसमें खिड़की से धरती का शानदार नजारा दिखेगा। यहां यात्री आराम से सो भी सकेंगे। साथ ही जीरो ग्रेविटी में परेशानी भी नहीं होगी।

यही नहीं इसमे फिटनेस के लिए जिम भी होगा। साथ ही एंटरटेनमेंट सिस्टम से लैस प्राइवेट रूम में भी बनाए जाएंगे। इस स्पेस स्टेशन को एंड्रयु फ्युस्टेल ने इस स्पेस स्टेशन के अंदरुनी डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाई है।