49,999 में iPhone 15, 99 में जूता और Samsung Galaxy S23 की कीमत है 37,999 रुपए, Flipkart Big Billion Sale में मची लूट

Flipkart Big Billion Sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं। आईफोन फोन 15 और सैमसंग गैलेक्सी एस23 पर भी धमाकेदार छूट है।

मुंबई: Flipkart Big Billion Sale की शुरुआत हो गई है। बिग बिलियन सेल में ऑफर की भरमार है। ऐसे में ग्राहक दिल खोलकर खरीदार कर रहे हैं। आईफोन से लेकर लैपटॉप तक ग्राहकों को भारी छूट मिल रही है। ऐसे में खरीदारों की भीड़ उमड़ी है। बिग बिलियन सेल में ग्राहकों को महज 99 रुपए में जूता मिल रहा है। बिग बिलियन सेल की शुरुआत 27 सितंबर से ही हुई है।

आईफोन 15 की कीमत में भारी कटौती

फ्लिपकार्ट पर आने वाले इस सेल का लोगों इंतजार करते हैं। इस बार आईफोन लवर के लिए बड़ी खुशखबरी है। iPhone 15 की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है। हालांकि मॉडल और शहर के हिसाब से रेट बदल भी सकते हैं। साथ ही कई कार्ड्स के साथ भी आईफोन पर ढेरो ऑफर मिल रहे हैं।

99 रुपए में मिल रहा है जूता

इसके साथ ही फैशन आइटम्स पर भी कई ऑफर हैं। सबसे कम के फुटवियर 99 रुपए में आ रहे हैं। शहरों के हिसाब से भी फ्लिपकार्ट के ऑफर हैं। वह सस्ती चीजों की डिमांड अधिक हैं तो आउट ऑफ स्टॉक भी हो रहे हैं।

Samsung Galaxy S23 की कीमतों में भी कटौती

इसके साथ ही सैंमसंग गैलेक्सी एस-23 की कीमतों में भी कटौती हुई है। बिग बिलियन सेल में यह कौड़ियों के भाव मिल रहा है। 128 जीबी वाले इस फोन की कीमत 37,999 रुपए हो गई है। इस फोन पर ग्राहकों को करीब 50 हजार रुपए की छूट मिल रही है।

गौरतलब है कि इसी तरह से ब्लू टूथ स्पीकर, कपड़े, घड़ी और लैपटॉप पर बंपर ऑफर हैं। आप खुद फ्लिपकार्ट के वेबसाइट पर जाकर अपनी जरूरत की चीजों पर ऑफर देख सकते हैं। साथ ही खरीद सकते हैं। बिग बिलियन सेल में कुछ ऑफर लिमिटेड भी होते हैं जो जल्द समाप्त हो जाते हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it