नई दिल्ली: आईफोन-16 कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है। यह पूरी दुनिया में लॉन्चिंग के साथ ही छा गया है। आईफोन-16 के लॉन्च होते ही एप्पल के स्टोर पर भिड़ लग गई थी। अब एपल कंपनी आईफोन18 लाने की तैयारी में जुटी है। आईफोन-18 साल 2026 में लॉन्च होगा। इससे पहले ही इसके फीचर्स लीक हो गए हैं। इसमें पहली बार 2एनएम प्रोसेसर मिलेगा। अभी तक यह प्रोसेसर किसी फोन में नहीं आता है।

दरअसल, आईफोन 16 के बाद 17 आएगा। यानी कि 2025 में आईफोन 17 लॉन्च होगा तो उसमें भी कुछ नए फीचर्स होंगे। लेकिन आईफोन 18 को कंपनी 2026 में लॉन्च करेगी। इसमें कई स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन-18 में कंपनी 2nm प्रोसेसर दे सकती है। इस प्रोसेसर को ताइवान सेमीकंटक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बना सकती है। इसके साथ ही कंपनी आईफोन 18 में ए20 प्रोसेसर दे सकती है। यह नेक्स्ट लेवल फैब्रिकेशन पर होगा। स्पीड और परफॉर्मेंस ज्यादा मिलेगी।

आईफोन 18 की बैट्री में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नया प्रोसेसर कम बैटरी कंज्यूम करेगा। इस फोन में कुछ ऐसे नए फीचर्स होंगे, जिससे की बैटरी कम कंज्यूम होगी। आईफोन 18 के ट्रैडिशनल इंफो पैकेजिंग में भी बदलाव हो सकता है। साथ ही मल्टीपल कंपोनेंनट्स में बेहतर इंटीग्रेशन मिलेगा। इससे फोन फास्ट चलेगा।

वहीं, 2nm प्रोसेसर की वजह से फोन में 12 जीबी रैम होगा। यह आईफोन 16 की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा होगा। हालांकि इस फोन का डिजाइन कैसा होगा। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि आईफोन हर एक नए सीरीज का फोन लॉन्च करती है लेकिन इसकी तैयारी पहले से शुरू हो जाती है।