KTM Bike Launch: बाजार में तहलका मचाने आ गई केटीएम की नई बाइक, कीमत है 23,00,000 रुपए

KTM 1390 Super Duke Bike: केटीएम ने नई बाइक लॉन्च की है। इसका इंजन कार से भी पावरफुल है। वहीं, कीमत 23 लाख रुपए है। कंपनी का यह फ्लैगशिप मॉडल है।

KTM Expensive Bike Launch: बाइक की बात सुनते ही लगता है कि इसकी कीमत एक से तीन लाख रुपए तक हो सकती है। वहीं, केटीएम की नई बाइक की कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जएगी। ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए एक साथ 10 नई बाइक लॉन्च की है।

लॉन्च की गई बाइक में सबसे अधिक चर्चा फ्लैगशिप मॉडल 1390 Super Duke की हो रही है। इसकी शुरुआती कीमत 22.96 लाख रुपए है। ऑनरोड प्राइस 24 लाख रुपए से ऊपर जा सकता है। सिर्फ लुक और डिजाइन ही नहीं, पावर में भी यह बाइक काफी दमदार है। केटीएम कंपनी इसे बीस्ट कहती है। आइए आपको इसके खास फीचर के बारे में बताते हैं।

बताया जा रहा है कि ड्यूक सीरीज की सबसे महंगी बाइक है। इसमें 1350 सीसी का LC8, वी-ट्वीन इंजन दिया गया है। यह 190 bhp की पावर जनरेट करता है। बाइक के वजन की बात करें 200 किलो है।

कंपनी के मुताबिक इस बाइक का इंजन भारत में बिकने वाली एसयूवी कारों से भी ताकतवर है। आमतौर पर भारत में कार का इंजन 150बीएचपी का होता है। ऐसे में बड़ी-बड़ी एसयूवी कारें इसके सामने पनाह मांगेंगी।

वहीं, इस बाइक में वर्टिकल स्टैक्ड ट्वीन एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं। इन्हें बूमरैंग शेप के एलईडी डीआरएल से कास्केड किया गया। इसके साथ ही एक्सटेंडेड फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक्सपोज्ड फ्रेम और नीचे की तरफ झुका हुआ टेल-सेक्शन इसे और स्पोर्टी लुक दे रहा है।

इसके साथ ही बाइक में लीन-सेंसिटव ट्रैक्शन कंट्राल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और व्हीली कंट्रोल की सुविधा मिलती है। चेसिस डब्ल्यूपी सेमी एक्टिव सस्पेंशन पर बेस्ड है, जिसमें पांच मोड हैं।

कंपनी ने ब्रेकिंग के लिए ट्विन 320mm डिस्क ब्रेक और ब्रेम्बो कैलिपर्स के साथ सिंगल 240 एमएम डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

फीचर्स के मामले में कंपनी का कोई जोड़ नहीं है। सुपर ड्यूक आर में USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट, फुल एलईडी लाइटिंग, पांच-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।

केटीएम कनेक्ट भी है जो नेविगेशन की सुविधा देता है। 17.5 लीटर फ्यूल टैंक से लैस से इस बाइक के सीट की ऊंचाई 834 मिमी है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it