भाग रहे जियो यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी लाए तगड़ा प्लान, छप्पर फाड़ सुविधाएं मिलेंगी

Reliance Jio: जियो के धड़ाधड़ पोट हो रहे सिम के लिए मुकेश अंबानी तगड़ा प्लान लेकर आए हैं। अब 90 दिनों तक जियो यूजर्स को चौंचक मजा मिलेगा।

मुंबई: रिचार्ज प्लान मंहगे होने के बाद जियो यूजर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जियो यूजर्स लगातार मंहगे रिचार्ज की वजह से सिम पोर्ट करवा रहे थे। इस दौरान जियो यूजर्स की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ग्राहकों को रोकने के लिए मुकेश अंबानी तगड़ा प्लान लेकर आ रहे हैं। अंबानी के इस प्लान में जियो यूजर्स को छप्पर फाड़ सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही इस रिचार्ज प्लान से 90 दिनों तक की छुट्टी हो जाएगी।

दरअसल, जियो का यह प्लान तीन महीने के लिए है। एक बार रिचार्ज करेंगे तो 90 दिनों की फुर्सत हो जाएगी। इसमें आप बेरोकटोक कॉलिंग और हाई स्पीड डेटा का लाभ ले सकते हैं। 90 दिन वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यह सुविधा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए होगी।

इसके साथ ही जियो यूजर्स को इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। ग्राहकों को 90 दिन में कुल 200 जीबी डेटा मिलेंगे। इस हिसाब से ग्राहकों को 20 जीबी डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है। यूजर्स को 100 एसएमएस भी फ्री में करने की सुविधा हर दिन मिलती है।

सिर्फ कॉलिंग और इंटरनेट ही नहीं, इसमें यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। 200 जीबी के अलावे भी इसमें ग्राहकों को कई लाभ मिल रहे हैं। आपके पास अगर फाइव जी स्मार्ट फोन है तो आपको अनिलिमिटेड फाइव जी डेटा भी मिलेगा। अब आपको बताते हैं कि जियो का यह प्लान 899 रुपए का आता है। इसे जियो बेस्ट फाइव जी प्लान कहते हैं। आपका इसका लाभ ले सकते हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it