नई दिल्ली: टाटा ने कार की दुनिया में बड़ा धमाका किया है। ईवी के बाद टाटा नेक्सॉन को सीएनजी में लॉन्च किया गया है। टाटा नेक्सॉन सीएनजी में कमला के फीचर्स हैं। अपन धांसू फीचर्स की वजह से अपने रेंज की दूसरी गाड़ियों को यह छुट्टी कर देगी। लुक से इंटीरियर तक टाटा नेक्सॉन सीएनजी के दमदार हैं। आते ही बाजार में यह गाड़ी छा गई है।

शुरुआती कीमत है 8.99 लाख

दरअसल, टाटा ने 29 सितंबर को घरेलु बाजार में टाटा नेक्सॉन सीएनजी को बिक्री के लिए लॉन्च किया है। इसके बाद आप टाटा के शोरूम पर जाकर अपनी कार बुक कर सकते हैं। टाटा नेक्सॉन सीएनजी के बेसिक मॉडल की कीमत 8.99 रुपए रखा गया है। यह प्राइस एक्स शोरूम है। सुविधाओं और फीचर्स के हिसाब से कार की कीमत बढ़ती जाएगी।



टाटा नेक्सॉन सीएनजी के आठ वैरिएंट्स लॉन्च

टाटा कंपनी ने सीएनजी मॉडल में कुल आठ वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इनमें स्मार्ट (ओ), स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस और फियरलेस प्लस शामिल है। इसके साथ ही टाटा नेक्सॉन ऐसी कार हो गई है, जो पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों में उपलब्ध है।

ज्यादा बदलाव नहीं किए

वहीं, टाटा ने सीएनजी टाटा नेक्सॉन के मॉडल में ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए हैं। यह बिल्कुल डीजल, पेट्रोल और ईवी की तरह ही है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। साथ ही चौड़े अपर ग्रिल सेक्शन पर टाटा का लोगो लगाया गया है। साथ ही नई नेक्सन में नए सीक्वेंशियल एलईडी टे-टाइम रनिंग लाइट लगा है। यह टाटा नेक्सॉन सीएनजी को खूबसूरत बनाता है।

24 किमी माइलेज का दावा

इसके साथ ही टाटा नेक्सॉन सीएनजी में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है। साथ ही 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है। अन्य कारों की तरह इसमें डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल है। कंपनी ने कार में दो छोटे-छोटे सीलिंडर का इस्तेमाल किया है। इसकी वजह से बूट स्पेस कम नहीं हुआ है। कंपनी का दावा है कि एक किलो सीएनजी में 24 किमी यह गाड़ी चलेगी।

इंटीरियर में है बदलाव

टाटा ने नेक्सॉन सीनएजी के इंटीरियर में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें एसी वेंट्स थोड़ा पतला किया है। साथ ही डैशबोर्ड पर कम बटन भी देखने को मिलेंगे। कंपनी इस कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एयर फ्यूरिफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट,26.03 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 26.03 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिए हैं।

इसके साथ ही अगर ड्राइविंग मोड की बात करें तो इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट दिए हैं। साथ ही 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, वायरलेस चार्जर और एक्सप्रेस कूलिंग है। यही दमदार फीचर्स अन्य कारों से इसे अलग बना रही है।