What's App Trick: इन तीन तरीकों से बिना सेव किए अनजान नंबर पर व्हाट्स एप से भेजे मैसेज

What's App Message Send On Unknown Number: इन तीन ट्रिक से आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।

नई दिल्ली: कई बार होता यह है कि हमें लोग व्हाट्स एप पर मैसेज करने को कहते हैं। सामने वाले व्यक्ति का उस समय आपके पास नंबर सेव नहीं होता है। इसके बाद आप उसका नंबर सेव करने लगते हैं। उस समय लग जाता है। बिना नंबर सेव किए आप उसे मैसेज कर नहीं सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको तीन ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप सामने वाले व्यक्ति का बिना नंबर सेव किए ही व्हाट्स एप से मैसेज भेज सकते हैं।

अनजान नंबर पर भेजे झट से मैसेज

हम आपको तीन-तीन अलग तरीके बताएंगे, जिसके जरिए बिना नंबर सेव किए ही आप झट से अनजान नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा। साथ ही आप अपने फोन में गैर जरूरी नंबर भी सेव करने से बच जाएंगे।

पहला तरीका

पहला तरीका यह है कि आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को ऑन करें। इसे एक्टिव कर आप अनजान नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं। इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट पर जाएं और सेंड से व्हाट्सएप बोलें। इसके बाद आप अनजान मोबाइल नंबर को बोलें। इसके लिए जरूरी है कि गूगल असिस्टेंट को आप सही मोबाइल नंबर बताएं। फिर गूगल असिस्टेंट आप से टेक्स्ट पूछेगा, जिसे आप मोबाइल नंबर पर भेजना चाहते है। यह आप बोल दें और आपका मैसेज चला जाएगा।

दूसरा तरीका

वहीं, दूसरा तरीका यह है कि अपने फोन पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन ऑन करें। इसके बाद उस मोबाइल नंबर को कॉपी करके लाएं, जिस पर आपको मैसेज भेजना है। फिर आपके एप में दिए गए न्यू चैट बोट बटन को प्रेश करें और व्हाट्स कॉन्टैक्ट में टैप करें। उसमें सर्च वाले स्थान पर उस नंबर को पेस्ट करें। इसके बाद जब वह नंबर व्हाट्सएप पर होगा तब आपको उसके साथ चैट विथ का ऑप्शन आएगा। अगर नहीं होगा तो नहीं। इसके बाद आप बिना नंबर सेव किए उसे मैसेज कर दें।

इसके साथ ही तीसरा तरीका ट्रू कॉलर के जरिए है, जिससे आप बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं। ट्रू कॉलर में एक डेडिकेटड व्हाट्सएप नंबर होता है। इसके जरिए बिना नंबर सेव किए आप मैसेज भएज सकते हैं। इसमें आप पहले ट्रू कॉलर एप्लिकेशन खोलें। इसके बाद मोबाइल नंबर खोजे और व्हाट्सएप आइकन स्क्रॉल कर ढूंढे। इस पर टैप करेंगे तो व्हाट्सएप चैट विंडो खुलेगा। इससे आप मैसेज भेज सकते हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it