हीरे की तरह चमक रहा अनिल अंबानी का लक, अक्टूबर के पहले ही दिन रॉकेट की तरह भागा शेयर

Anil Ambani: अनिल अंबानी की किस्मत अब चमकने लगी है। अर्से बाद शेयर मार्केट से उनके लिए गुड न्यूज आ रही है। रिलायंस पावर के शेयर में जबरदस्त तेजी दिख रही है।

मुंबई: मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के अब अच्छे दिन आने वाले हैं। धाराशयी हो रहे मार्केट में अनिल अंबानी का लक हीरे की तरह चमक रहा है। डूब रही कंपनी का शेयर रॉकेट की तरह भाग रहा है। अक्टूबर महीने के पहले ही दिन उनके शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। रिलायंस पावर का शेयर कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट छू रहा है। हालत यह है कि कुछ महीने के अंदर ही निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक मुनाफा दिया है।

दरअसल, रिलायंस पावर का शेयर एक अक्टूबर को पांच फीसदी की उछाल के साथ 51.10 रुपए पर खुला। बीते एक साल का उच्चतम स्तर पर है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 20,526.72 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। सिर्फ रिलायंस पावर ही नहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में भी तेजी दिखी है। यह 342 रुपए के करीब पहुंच गया है।

बैठक के बीच दिखी तेजी

वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ज की आज मीटिंग थी। मीटिंग के बीच कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की मीटिंग में कई फैसले भी लिए हैं। साथ ही कंपनी रिर्सोसेस जुटाने पर भी चर्चा की है। दामोदर वैली कॉरपोरेशन के साथ चल रहे विवाद में कोलाकाता हाईकोर्ट ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के पक्ष में फैसला दिया है।

गौरतलब है कि अनिल अंबानी की कंपनियों में तेजी देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी किस्मत हीरे की तरह चमकने वाली है। खासकर रिलायंस पावर में तो जबरदस्त ग्रोथ दिख रहा है। कुछ दिन पहले तक रिलायंस पावर का शेयर 18-20 रुपए की कीमत पर था। आज की तारीख में यह 50 के पार पहुंच गया है। अब देखना होगा कि इसमें स्थिरता कितने दिनों की रहती है। अभी शेयर मार्केट में तमाम पावर कंपनियों के शेयर के भाव चढ़ रहे हैं। शायद इस वजह से भी तेजी होगी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it