Baba Siddique Net Worth: लग्जरी गाड़ियों का बेड़ा, गहने... पटना में जन्मे बाबा सिद्दीकी ने कैसे खड़ा किया इतना बड़ा साम्राज्य
Baba Siddique Net Worth News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ने बिहार से मुंबई जाकर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया था। आइए आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं।
मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई है। लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया पर जानना चाह रहे हैं कि बाबा सिद्दी की नेटवर्थ कितनी है। पटना में जन्मे बाबा सिद्दीकी का साम्राज्य कितना बड़ा था। बाबा सिद्दीकी मुंबई में बॉलीवुड की पार्टियों की शान थे। उनकी पार्टियों में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों का जमावाड़ा लगता था। आइए आपको बताते हैं कि बाबा सिद्दीकी के पास कितनी की संपत्ति थी।
कितनी संपत्ति के मालिक थे बाबा सिद्दीकी
हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या 66 वर्ष की उम्र में की है। चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार बाबा सिद्दीकी के पास 76 करोड़ रुपए की संपत्ति है। हालांकि बताया जाता है कि उनके पास अरबों की संपत्ति है। संपत्ति के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है। वह ईडी के रडार पर भी हे हैं। 2018 में ईडी ने 462 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।
बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े हुए हैं। उनके पास मुंबई के कई बड़े इलाकों में प्रोजेक्ट थे। साथ ही वह लाखों रुपए बॉलीवुड की पार्टियों पर खर्च कर देते थे। साथ ही बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की अच्छी खासी धमक थी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर एनसीपी का दामन था।
लग्जरी कारों का काफिला
यही नहीं बाबा सिद्दीकी के पास लग्जरी कारों का काफिला भी है। इसमें मर्सिडीज से लेकर अन्य कारों तक है। साथ ही हीरे और सोने के जेवरात भी उनके पास हैं। चुनावी हलफनामे में इनकी कीमत उन्होंने करीब 30 करोड़ रुपए घोषित की थी। मुंबई में बाबा सिद्दीकी की लग्जरी लाइफ की चर्चा होती थी।
बाबा सिद्दीकी की जन्म पटना में हुआ था। वह मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने राजनीति की शुरुआत की एनएसयूआई से की थी। 1977 में बाबा सिद्दीकी ने राजनीति में कदम रखा। 1992 में पहली बार मुंबई महानगरपालिका के पार्षद चुने गए थे। 1999 में पहली बार बांद्रा वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के एमएलए बने थे। इसके बाद 2009 तक वह विधायक रहे। 2014 में बाबा सिद्दीकी चुनाव हार गए।
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम जिशान सिद्दीकी और बेटी का नाम अर्शिया सिद्दीकी है।