बिहार में सेमीकंडक्टर कंपनी लगा 'फंस' गए चंदन राज, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद प्रशासन की खुली नींद
Muzaffarpur Semiconductor: चंदन राज ने मुजफ्फरपुर में सेमीकंडक्टर कंपनी स्थापित की। खराब सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यूं कहा जाए तो नीतीश सरकार के दावे पर सवाले उठने लगा है। दरअसल, यहां के चंदन राज जो विदेशों में बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं, उन्होंने अपने ही शहर में एक सेमीकंडक्टर कंपनी शुरू की। लेकिन उनके ऑफिस जाने वाली सड़क की हालत बहुत खराब होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी परेशानी सबके सामने रख दी।
बता दें कि चंदन राज ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और सैमसंग, इंटेल, नोकिया जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं। दिसंबर 2020 में उन्होंने मुजफ्फरपुर में अपनी खुद की कंपनी 'सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड' शुरू की। लेकिन खराब सड़कों ने उनके काम में बाधा डालना शुरू कर दिया।
चंदन राज बताते हैं कि मेरे ऑफिस जाने का रास्ता बहुत ही खराब है। सड़कें टूटी-फूटी हैं। मैंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से सड़क पर मिट्टी डलवाई थी, लेकिन बारिश में वह भी बह गई।
परेशान होकर चंदन राज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) का सहारा लिया। उन्होंने लिखा कि जहां मेरी सेमीकंडक्टर कंपनी है, वहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं। सड़कें नहीं हैं, स्ट्रीट लाइट नहीं हैं। उनका कहना है कि इस वजह से उन्हें कई क्लाइंट भी गंवाने पड़े हैं, क्योंकि खराब सड़कों की वजह से उनके साथ काम करना मुश्किल हो गया था।
चंदन राज का यह पोस्ट वायरल हो गया और आखिरकार जिला प्रशासन हरकत में आया। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने अपने X अकाउंट से जानकारी दी कि चंदन राज के ऑफिस तक जाने वाली सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासन ने बताया कि 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना' के तहत इस काम को मंजूरी मिल चुकी है और दशहरा के बाद काम शुरू हो जाएगा।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सड़क और नाले के निर्माण के लिए मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। चंदन राज ने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई है कि अब उनके और उनके कर्मचारियों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।