Isha Ambani Tira Store: ईशा अंबानी ने नए बिजनेस की शुरुआत की, ओपनिंग पर मां नीता अंबानी छा गईं

Isha Ambani Tira Beauty Store: ईशा अंबानी ने जियो वर्ल्ड प्लाजा सेंटर में टीरा ब्यूटी का फ्लैगशिप स्टोर खोला है। इस मौके पर उनकी मां नीता अंबानी उनका हौसला बढ़ाते दिखी हैं।

Isha Ambani Tira Store Starts: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी एक सफल बिजनेस वुमन हैं। वह पारिवारिक बिजनेस के साथ-साथ नए बिजनेस को भी देश दुनिया में बढ़ा रही हैं। अब ईशा अंबानी लग्जरी ब्यूटी ब्रांड टीरा का स्टोर मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड प्लाजा में खोला है। यह दुनिया के चुनिंदा ब्रांडों में से एक है। ईशा के बिजनेस को बढ़ावा देने में उनके परिवार का फुल सपोर्ट मिलता है। ईशा अंबानी के स्टोर के उद्घाटन के मौके पर परिवार के लोगों को साथ-साथ बलॉलीवुड हसीनाओं का भी जमावड़ा लगा है। इस मौके पर नीता अंबानी की मां ईशा अंबानी का कुछ अलग अंदाज देखने को मिला है।

नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी का हौसला बढ़ाने पहुंची थीं। स्टोर उद्घाटन के मौके पर पेंसिल कलर के शूट में ईशा अंबानी पहुंची थीं। वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मां नीता अंबानी के साथ पैप्स के सामने ईशा अंबानी ने पोज भी दिए हैं। साथ ही वह पैप्स से कह रही हैं कि ईशा अंबानी को आपलोग सपोर्ट कीजिए। इस दौरान नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ईशा अंबानी कूल मूड में वेस्टर्न ड्रेस कैरी किया था। ऐसे में सबकी निगाहें उन पर टिकी थीं। नीता अंबानी ने अपनी बेटी के साथ पोज भी दिए हैं। चार्म के मामले में नीता अंबानी अपनी बेटी से ज्यादा खूबसूरत दिख रही थीं।


उन्होंने अपनी बेटी की बिजनेस के लिए खूब सपोर्ट दिखाया है। उनके सपोर्ट को देखकर आप यही कह सकते हैं कि नीता अंबानी के बिना ईशा अंबानी के लिए यह मुकाम संभव नहीं था। सिर्फ नीता अंबानी ही नहीं मुकेश अंबानी भी अपनी बेटी को खूब बढ़ाती हैं। मुंबई में टीरा का यह पहला स्टोर है। कैमरे के सामने नीता अंबानी और ईशा अंबानी एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रही थीं। इसके बाद दोनों मेहमानों के स्वागत के लिए चली गईं। टीरा ब्यूटी का जियो वर्ल्ड प्लाजा में यह पहला फ्लैगशिप स्टोर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6200 वर्ग फीट में फैले इस फ्लैगशिप स्टोर में प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांडों के 15 शॉप इन शॉप बुटीक शामिल हैं। जैसे एस्टी लॉडर, डायर, यवेस सेंट लॉरेंट, ला मेर, प्रादा और वैलेंटिनो। इसके साथ ही स्टोर में अल्ट्रा लग्जरी स्किनकेयर ब्रांड-ऑगस्टिनस बेडर भी शामिल है। ये सारी चीजें आपको टीरा के स्टोर पर ही मिलेंगे।

वहीं, इस स्टोर की लॉन्चिंग पर ईशा अंबानी ने कहा कि भारत में सौंदर्य और विलासिता को फिर से परिभाषित टीरा कर रहा है। यह बड़े लग्जरी ब्रांड और सिग्नेचर सर्विस के साथ लोगों को अलग अनुभव देगा। उन्होंने कहा कि जियो वर्ल्ड प्लाजा में सबको साथ लाने और बदलाव लाने के लिए काफी बारीकी और सुदंर तरीके से डिजाइन किया गया है। हम अपने ग्राहकों को लग्जरी ब्यूटी की इस असाधारण यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं।

इसके साथ ही टीरा में सुगंध प्रेमियों के लिए अलग से एक सेंट रूम भी बनाया गया है। यहां दुनिया के शानदार सुंगधित सेंट लोगों को मिलेंगे। आपको बता दें कि ईशा अंबानी ने रिटेल बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए इंडिया में कई विदेशी ब्रांडों का फ्लैगशिप स्टोर खोला है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it