Kisan Samman Nidhi Farmer ID: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए दी जाती है। इस योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए दिए जाते हैं। केंद्र के साथ-साथ कई राज्य सरकारें भी अलग से किसानों को लाभ देती हैं। गुजरात सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, एमएसपी और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है। इसके लिए खुद से किसानों को एग्रीटेक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ऐसे में किसान सम्मान निधि का लाभ आपको मिलते रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप आखिरी तारीख से पहले फॉर्मर आईडी के लिए खुद को रजिस्टर करवा लें। वहीं, गुजरात के गांवों में कृषि अधिकारी खुद ही विलेज कंप्यूटर आंत्रप्रेन्योर के तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। कृषि अधिकारियों ने कहा कि जिन किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ लेना हैं, उन्हें पोर्टल पर फॉर्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। फार्मर आईडी बनने के बाद किसानों को आसानी से इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।

फार्मर आईडी से किसानों को कई फायदे होंगे। किसान इससे किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ ले सकते हैं। साथ ही कृषि के विकास के लिए किसानों को लोन भी मिल जाएगा।

कृषि विभाग ने बताया है कि फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन बहुत आसान है। किसान अपने गांव के वीसीए सेंटर पर पहुंचे। रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 25 नवंबर है। किसान अपने मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए किसान जब पहुंचे तो अपने साथ आधार कार्ड, जमीन की जानकारी के लिए नकल की कॉपी या फारद की कॉपी, फसल के नाम, किस्में और बुआई का समय, साथ ही बैंक पासबुक की कॉपी लेकर पहुंचे।

इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान यह ध्यान रखें कि आपका आधार नंबर 12 और मोबाइल नंबर 10 अंकों का हो। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही एसएमएस के जरिए फसल की जानकारी दी जाएगी।

सारी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको फॉर्मर आईडी मिल जाएगी और किसान सम्मान निधि का लाभ आपको मिलते रहेगा। यह प्रक्रिया पूरे देश में चल रही है।