Bank Diwali Holiday: बैंकों में कब है दिवाली की छुट्टी? 31 अक्टूबर या एक नवंबर, धनतेरस पर क्या होगा
Bank Holiday In Diwali: दिवाली की दो तारीखों को लेकर कंप्यूजन की स्थिति है कि आखिर बैंकों में छुट्टी कब मिलेगी। इस बार दिवाली पर आरबीआई ने बैंकों में दो दिनों की छुट्टी दी है।
Bank Diwali Holiday News: किसी भी पर्व त्यौहार को लेकर लोगों की नजर बैंकों की छुट्टी पर होती है। बैंकों से सहारे लोग अपनी आर्थिक गतिविधि करते हैं। इस बार देश में दिवाली दो तारीखों पर मनाई जाएगी। ऐसे में लोगों की दिलचस्पी है कि दिवाली की छुट्टी कब होगी। बैंक 31 अक्टूबर को या एक नवंबर को बंद रहेंगे। वहीं, लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि धनतेरस के दिन बैंकों में क्या होगा। आइए आपको बताते हैं कि इस दिवाली पर बैंकों में छुट्टी कब होगी।
दरअसल, पंचाग के अनुसार इस बार देश में दिवाली 31 अक्टूबर को है। वहीं, कुछ जगहों पर एक नवंबर को भी दिवाली मनाई जाएगी। ऐसे में आरबीआई के सामने भी तारीखों को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति थी कि आखिर दिवाली किस दिन होगी। ऐसे दिवाली की शुरुआत को मंगलवार को धनतेरस के साथ हो जाएगी। धनतेरस के अवसर पर लोग शुभ चीज खरीदते हैं। लेकिन इस दिन बैंकों में कोई छुट्टी नहीं होती है। बैंकों में धनतेरस के दिन कामकाज होता है।
आइए अब आपको बताते हैं कि दिवाली की छुट्टी बैंकों में कब होगी। आरबीआई ने इस बार दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर और एक नवंबर को दे दी है। ऐसे में बैंक वालों को दिवाली की छुट्टी दो दिन मिलेगी। कुल मिलाकर बैंक वालों की चांदी है। दो छुट्टियों के बाद शनिवार और रविवार पड़ा रहा है। ऐसे में ये दोन दिन भी बैंक बंद ही रहेंगे। कुल मिलाकर बैंककर्मियों को चार दिन की छुट्टी मिल जाएगी।
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर से दिवाली की शुरुआत हो रही है। इस दिन धनतेरस मनाया जाएगा। इसके बाद 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली होगी और 31 अक्टूबर को लोग दीपोत्सव मनाएंगे।