Tata Group का कमान अब किसके पास? जानें कौन हैं नोएल टाटा जो हो सकते हैं उत्तराधिकारी

Ratan Tata News: रतन टाटा के निधन के बाद टाटा समूह के नए चेयरमैन को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। जानें कौन हो सकता है उत्तराधिकारी

रतन टाटा के निधन के बाद टाटा समूह की कमान कौन संभालेगा, इस पर चर्चा तेज हो गई है। 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके रतन टाटा के उत्तराधिकारी के रूप में उनके सौतेले भाई नोएल टाटा का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि, टाटा समूह ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है।

नोएल टाटा पिछले 40 वर्षों से टाटा समूह से जुड़े हुए हैं। वह टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड में भी शामिल हैं। वह ट्रेंट, टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं। इसके अलावा, वह नोएल स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी हैं। सामाजिक कार्यों में भी उनकी सक्रिय भूमिका है और वह सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड के ट्रस्टी भी हैं। नोएल टाटा ने ब्रिटेन की ससेक्स यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है और INSEAD से इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम पूरा किया है।

दिलचस्प बात यह है कि टाटा समूह ने हाल ही में नोएल टाटा के तीनों बच्चों लेह, माया और नेविल को अपनी परोपकारी संस्थाओं के बोर्ड में शामिल किया है। यह कदम टाटा ट्रस्ट्स की 132 साल पुरानी परंपरा से हटकर है, जहां पहले केवल अनुभवी लोगों को ही ट्रस्टीशिप दी जाती थी। लेह, माया और नेविल टाटा की कई कंपनियों में मैनेजर लेवल के पदों पर भी कार्यरत हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि टाटा समूह की बागडोर किसे सौंपी जाती है। क्या नोएल टाटा ही रतन टाटा के उत्तराधिकारी होंगे या समूह कोई और फैसला लेगा?

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it