बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट (PET) होगा। 1,07,079 अभ्यर्थियों को PET के लिए चुना गया है। केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने यह रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर 14 नवंबर को जारी कर दिया है।

बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अगस्त 2024 में 6 चरणों में लिखित परीक्षा हुई थी। परीक्षा में 11,94,590 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। अब फिजिकल टेस्ट की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। CSBC ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

फिजिकल टेस्ट के लिए सबसे ज्यादा 42,780 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 10,700, अनुसूचित जाति से 17,000, अनुसूचित जनजाति से 1,140, अति पिछड़ा वर्ग से 19,210 और पिछड़ा वर्ग से 12,850 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसके अलावा 56 ट्रांसजेंडर और पिछड़े वर्ग से 3275 महिला अभ्यर्थियों को भी चुना गया है।

चयन प्रक्रिया के मध्यावधि चरण होने के कारण कुछ अतिरिक्त अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया है। अनारक्षित वर्ग में 50, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 12, अनुसूचित जाति में 08, अनुसूचित जनजाति में 3, अति पिछड़ा वर्ग में 23, पिछड़ा वर्ग में 23 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं में 5 कोटी के कुल 124 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को भी फिजिकल टेस्ट के लिए चुना गया है।