बिहार शिक्षा विभाग का फरमान, स्कूल में बनाए रील्स तो नाप दिए जाएंगे; जींस-टीशर्ट भी नहीं चलेगा

Bihar Teacher: बिहार में अब शिक्षक और स्कूल कर्मी जींस और टी-शर्ट पहनकर स्कूल नहीं आ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने औपचारिक परिधान पहनने का आदेश जारी किया है।

बिहार में अब स्कूल टीचर्स जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने बुधवार को यह फरमान जारी किया है। विभाग का कहना है कि टीचर्स और स्टाफ को स्कूल में औपचारिक कपड़े पहनने चाहिए। ऐसा न करने पर स्कूल का माहौल खराब होता है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश भेजे हैं। इनमें कहा गया है कि स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारी अक्सर अनौपचारिक कपड़े पहनकर आते हैं। विभाग ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है कि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक और कर्मी प्राय कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध अनौपचारिक परिधान में आ रहे हैं।

विभाग ने साफ किया है कि सभी को गरिमापूर्ण औपचारिक कपड़े पहनने होंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने स्कूलों में डीजे, डांस और दूसरी आपत्तिजनक गतिविधियों पर भी रोक लगाई है। शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया से स्कूल में डीजे-नृत्य, डिस्को और निम्न स्तर की गतिविधियां की जानकारी मिली है।

विभाग का कहना है कि शिक्षकों और अन्य कर्मियों का आचरण शैक्षणिक माहौल को नकारात्मक बनाता है। यह स्वीकार योग्य नहीं है। सिर्फ खास मौकों पर ही शिक्षा कैलेंडर के हिसाब से अनुशासित तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकते हैं। बिहार शिक्षा विभाग के निदेशक ( प्रशासन ) सुबोध चौधरी ने जिलों को लिखे पत्र में कहा है कि स्कूलों-शैक्षणिक संस्थानों में शालीन व्यवहार और गरिमामयी वातावरण सुनिश्चित कराएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it