Delhi Metro Jobs: दिल्ली मेट्रो में आई है बड़ी भर्ती, बिना परीक्षा दिए ही 72,600 रुपए की सैलरी वाली मिलेगी नौकरी
Delhi Metro Jobs 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में नौकरी आई है। यह नौकरी सिर्फ अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के आधार पर मिलेगा।
नई दिल्ली: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए नौकरी निकली है। यह नौकरी बिना परीक्षा के मिलेगी। साथ ही नौकरी मिलने के बाद सैलरी भी अच्छी मिलेगी। आइए आपको बताते हैं कि इस नौकरी को पाने के लिए आपको क्या करना होगा। साथ ही इसकी पात्रता क्या होगी।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने मुंबई प्रोजेक्ट के लिए यह भर्ती निकाली है। इसमें सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर समेत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। हालांकि इसमें पोस्ट ज्यादा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के आवेदन के अनुसार कुल नौ पदों पर वैकेंसी आई है। पात्रता रखने वाले उम्मीदवार delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तारीख आठ नवंबर है।
ये हैं पात्रता
वहीं, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, आईटी या कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही 60 फीसदी अंक भी होने चाहिए। वही अभ्यर्थी इसके लिए पात्र होंगे। उम्र की बात करें तो 55 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बिना परीक्षा के मिल जाएगी नौकरी
वहीं, इन पदों के लिए कोई टेस्ट नहीं होगा। योग्य उम्मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू में पास होने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल होगा। मेडिकल में फीट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों का नाम मेरिट के लिए जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आप दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर जाएं। वहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद [email protected] पर ईमेल कर दें। साथ ही ऑफलाइन आवेदन करना है तो कार्यकारी निदेशक एचआर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड के पते पर भेज सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों के चयन के बाद 50,000 से 72,600 रुपए तक की सैलरी मिलेगी।