Patna School Admission 2025: नोट्रेडेम, संत माइकल, मेरी वार्ड समेत इन स्कूल में एडमिशन की बजी घंटी, इस दिन से मिलेंगे फॉर्म
Patna School Admission: पटना के स्कूलों में नए सत्र के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं। जानें नोट्रेडेम, संत माइकल, मेरी वार्ड समेत कई स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी में एडमिशन फॉर्म कब से मिलेगा।
पटना: बिहार की राजधानी पटना के बड़े स्कूलों में नए सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी और एलकेजी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अधिकतर स्कूलों में अगले महीने से फॉर्म मिलने लगेंगे। दाखिले के लिए स्कूल रैंडम चयन, लॉटरी और अभिभावक-बच्चे के इंटरेक्शन जैसे तरीके अपनाएंगे। फॉर्म की कीमत, उम्र सीमा और आवेदन की अंतिम तिथि हर स्कूल में अलग-अलग है।
दरअसल, नए साल की शुरुआत के साथ ही पटना के स्कूलों में नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन की दौड़ शुरू हो गई है। अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं, तो अभी से तैयारी शुरू कर दें। अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में अगले महीने जनवरी से फॉर्म मिलना शुरू हो जाएंगे। हर स्कूल अपनी सीटों के हिसाब से बच्चों को दाखिला देगा। एडमिशन के लिए स्कूल अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कुछ स्कूल रैंडम चयन पद्धति का इस्तेमाल करेंगे, कुछ लॉटरी सिस्टम से दाखिला देंगे, तो कुछ स्कूल अभिभावक और बच्चे के बीच बातचीत के आधार पर एडमिशन देंगे।
नोट्रेडेम मोंटेसरी स्कूल, कुर्जी में नर्सरी के लिए फॉर्म 4 जनवरी को स्कूल की वेबसाइट पर जारी होंगे। ध्यान रहे फॉर्म सिर्फ एक दिन के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है। तीन से चार साल के बच्चों का ही दाखिला होगा।
संत माइकल हाई स्कूल, दीघा घाट में एलकेजी से लेकर 11वीं तक की क्लासेस हैं। एलकेजी में दाखिले के लिए फॉर्म 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मिलेंगे। यहां एलकेजी में कुल 240 सीटें हैं। फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है। ज्यादा जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाइट देखते रहें।
मेरी वार्ड किंडरगार्टेन, बांकीपुर में नर्सरी का फॉर्म 7 जनवरी और एलकेजी का फॉर्म 13 जनवरी को मिलेगा। ये फॉर्म सिर्फ एक दिन के लिए और सिर्फ स्कूल काउंटर से ही मिलेंगे। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है। दोनों क्लासेस के फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है। नर्सरी में तीन से चार साल और एलकेजी में चार से पांच साल के बच्चों का दाखिला होगा। फॉर्म सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलेंगे।
डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल, पाटलिपुत्र कॉलोनी में एलकेजी का फॉर्म 20 दिसंबर तक ऑनलाइन मिलेगा। फॉर्म की कीमत 1600 रुपये है। बच्चे की उम्र अप्रैल 2025 तक 4 साल होनी चाहिए। एडमिशन लॉटरी सिस्टम से होगा। स्कूल के 5 किमी के दायरे में रहने वाले बच्चों को ही दाखिला मिलेगा। स्कूल बस की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
लोयला मोंटेसरी स्कूल में नर्सरी और एलकेजी के फॉर्म अभी ऑनलाइन उपलब्ध हैं और 20 दिसंबर तक मिलेंगे। नर्सरी में तीन से चार साल और एलकेजी में चार से पांच साल के बच्चों का दाखिला होगा। नर्सरी में 110 और एलकेजी में 30 सीटें हैं।
सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, पश्चिमी गांधी मैदान में एडमिशन फॉर्म 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मिलेंगे। आप सिर्फ एक बोर्ड, या तो ICSE या CBSE, के लिए ही फॉर्म भर सकते हैं। स्कूल 12 से 14 जनवरी 2025 तक बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत करेगा। बच्चों की उम्र 4 से 5 साल के बीच होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन फीस 900 रुपये है।