Patna School Admission: लोयोला-डॉन बॉस्को समेत इन स्कूलों में एडमिशन, जानें कब और कहां मिलेंगे फॉर्म

Patna Private School Admission: पटना के स्कूलों में एलकेजी दाखिले की तैयारी शुरू। सत्र 2025-26 के लिए कई स्कूलों ने तारीखें घोषित कीं। लोयोला स्कूल 3 दिसंबर से फॉर्म जारी करेगा। डॉन बॉस्को एकेडमी 1 दिसंबर से फॉर्म उपलब्ध कराएगा।

Patna School News: पटना में साल 2025-26 के लिए एलकेजी में दाखिले की तैयारी शुरू हो गई है। कुछ बड़े स्कूलों ने फॉर्म जारी करने की तारीखें बता दी हैं। बच्चों की उम्र 1 अप्रैल 2025 तक 4 साल होनी चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र जरूरी है। इसकी वजह से नगर निगम में काम तीन गुना बढ़ गया है। माता-पिता को फॉर्म समय पर भरने और स्कूल की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गई है।

लोयोला मोंटेसरी और लोयोला प्राइमरी स्कूल 3 दिसंबर से अपने नर्सरी और एलकेजी के फॉर्म loyolamontessoripatna.in और loyolapatna.edu.in पर जारी करेंगे। डॉन बॉस्को एकेडमी 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अपनी वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध कराएगा। डॉन बॉस्को एकेडमी का फॉर्म ₹1600 का है।

एलकेजी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 1 अप्रैल 2025 तक 4 साल होनी जरूरी है। अलग-अलग स्कूलों में एलकेजी की सीटों की संख्या अलग है। संत माइकल हाईस्कूल में 200-220, लोयोला प्राइमरी स्कूल में 160-180, संत जेवियर्स हाईस्कूल में 180-200, कार्मेल हाईस्कूल में 150-160, नॉट्रेडेम एकेडमी में 180-200, मेरीवार्ड किंडरगार्टन में 200-220 और डॉन बॉस्को एकेडमी में 200-210 सीटें होने का अनुमान है।

दाखिले के लिए नगर निगम का बनाया हुआ जन्म प्रमाण पत्र बहुत जरूरी है। इस वजह से नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन तीन गुना बढ़ गए हैं। पहले जहां रोज 15-20 आवेदन आते थे, अब 40-80 आवेदन आ रहे हैं। सबसे ज़्यादा आवेदन नूतन राजधानी और कंकड़बाग इलाकों से आ रहे हैं।

माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे समय से फॉर्म भरें। जरूरी कागज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, पहले से तैयार रखें। स्कूल की वेबसाइट पर नई जानकारी देखते रहें। फॉर्म भरते समय स्कूल के बताए नियमों का पालन करें। इससे दाखिले की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it