SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा का आंसर की जारी

SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी सीजीएल 2024 ने टीयर वन एग्जाम के लिए आंसर की जारी कर दिया है। अगर आपको आपत्ति है तो छह अक्टूबर तक जता सकते हैं।

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने एएससी सीजीएल आंसर की 2024 को जारी कर दिया है। यह ऑंसर की टीयर वन एक्जामिनेशन के लिए हैं। वहीं, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। वह प्रोविजनल ऑन्सर की एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ssc.gov.in वेबसाइट का एड्रेस यह है।

उम्मीदवारों ने जो परीक्षा के दौरान ऑन्सर शीट दिए थे, वह कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर है। उम्मीदवार इसे देखने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉग इन पासवर्ड का इस्तेमाल करें। इसके बाद आंसरशीट को देख सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर कैसे आंसरशीट को देखेंगे।

ऐसे चेक करें अपना आंसरशीट

  • सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद एसएससी सीजीएल आंसर की 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपसे डिटेल्स मांगा जाएगा।
  • इसके बाद आप डिटेल्स भर दें। इसमें आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड रहेगा।
  • सबमिट करते ही आपको आंसर की दिखने लगेगा
  • चेक करने के बाद आप आंसर की डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • अगर आपको जरूरत है तो आप हार्ड कॉपी भी निकाल ले सकते हैं।

आपत्ति भी जता सकते

वहीं, आंसर की देखने के बाद आपको कोई आपत्ति है तो विरोध जता सकते हैं। आप आपत्ति तीन अक्टूबर को शाम छह बजे से 6 अक्टूबर को शाम छह बजे तक जता सकते हैं। हर सवाल पर आपत्ति के लिए आपको 100 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। 6 अक्टूबर को शाम छह बजे के बाद अगर आप आपत्ति दर्ज कराते हैं तो यह स्वीकार नहीं होगा।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it