नई दिल्ली: यूजीसी नेट रिजल्ट का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। साथ ही इसे लेकर लगातार ऑनलाइन मांग भी कर रहे थे। आखिरकार छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूजीसी ने आज नेट का रिजल्ट जारी कर दिया है। गुरुवार की देर शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट का रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट जारी होने के बा छात्र ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

दरअसल, जून 2024 में यूजीसी नेट के पेपर लिक होने की खबर के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अगस्त और सितंबर में यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित किए थे। पेपर रद्द होने की वजह से तैयारी में जुटे छात्रों का ऐसे ही विलंब हो गया था। 83 विषयों में यह परीक्षा देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित की गई थी। इसके बाद छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार आज रिजल्ट जारी हो गया है।

कैसे चेक करें रिजल्ट

वहीं, आपको यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 देखना है तो सबसे पहले आप ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। होम पेज खुलने के बाद उसे स्क्रॉल कर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जरूरी डिटेल्स को भरें। तुरंत फिर रिजल्ट पेज खुल जाएगा। इसे चेक करने के बाद आप रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास सेव कर लें।

गौरतलब है कि रिजल्ट आप एनटीए के वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। यूजीसी नेट अगर आप पास करतें हैं कि यह सर्टिफिकेट जेआरऐफ के लिए तीन सालों तक मान्य होगा। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चररशिप के लिए पास उम्मीदवारों का प्रमाणपत्र जीवन भर के लिए मान्य रहेगा।