ईशा अंबानी ने डीप नेक ड्रेस में बॉलीवुड की हसीनाओं को दीं मात, शाहरुख की पत्नी भी फीकी दिखीं

Isha Ambani Icon Of The Years Winner: मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी ने मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान हॉटनेस के कहर ढाया है। वह बॉलीवुड की कुड़ियों पर भारी पड़ी हैं।

मुंबई: एक इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी का अलग रूप देखने को मिला है। इस इवेंट में बॉलीवुड की हसीनाओं का जमावड़ा था। इसके साथ ही शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी पहुंची थीं। वहीं, ईशा अंबानी के लुक के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं कही नहीं टिकी हैं। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी ईशा अंबानी के आगे फीकी दिखी हैं। कई पैप्स ने ईशा अंबानी के हॉट लुक का वीडियो शेयर किया है।

ईशा अंबानी पहली बार हाल के दिनों में डीप नेक ड्रेस में इतनी खूबसूरत दिखी हैं। ईशा अंबानी का यह लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। दरअसल, यह मौका मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड शो का था, जहां ईशा अंबानी से लेकर अनन्या पांडेय तक पहुंची थीं। इस समारोह में ईशा अंबानी को सम्मानित भी किया गया है। ईशा अंबानी को यहां आईकॉन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नावाजा गया है। यह अवॉर्ड अंबानी परिवार के लिए गर्व का पल है। ईशा अंबानी अवॉर्ड समारोह के दौरान गजब की खूबसूरत दिखी हैं।

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को बेस्ट इंटीरियर डिजाइनका का अवॉर्ड मिला है। इस कार्यक्रम का आयोजन हार्पर बाजार की तरफ से वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 के नाम से किया गया है। वहीं, अवॉर्ड्स समारोह के दौरान ईशा अंबानी का कोई जोर नहीं था। वह डीप नेक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साथ ही व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत फिगर भी प्लांट कर रही थीं।


ईशा अंबानी को इस इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट लुक में देखा गया है। मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ने स्लीवलेस व्हाइट टॉप के साथ लॉन्ग ब्लैक स्कर्ट पहनी थी। ईशा ने अपने लुक को सिंपल मेकअप और ओपन हेयर से पूरा किया है। उनका ये लुक चर्चा में बना हुआ है। ईशा अंबानी इस अवॉर्ड शो में गौरी खान के साथ भी स्पॉट हुई हैं। उनके सामने गौरी खान की खूबसूरती फिकी पड़ी है।

अवॉर्ड समारोह के दौरान जब ईशा अंबानी को अवॉर्ड मिला तो उन्होंने इसका श्रेय अपनी मां नीता अंबानी और बेटी आदिया को दिया है। ईशा अंबानी ने यह भी कहा कि मैं यह पुरस्कार अपनी बेटी अदिया को समर्पित करना चाहती हूं। आदिया मुझे हर दिन बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। ईशा अंबानी ने अपनी मां नीता अंबानी को आदर्श बताया है। उन्होंने ईशा को हर कदम पर सपोर्ट किया है। मुकेश अंबानी की बेटी ने कहा कि मैं हर कदम पर अपनी मां से सीखती हूं। रेस में दौड़ने के लायक उन्होंने ही मुझे बनाया है।

वहीं, ईशा अंबानी का यह हॉट लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही कुछ इंस्टा यूजर्स इस पर सवाल भी उठ रहा हैं। उनका कहना है कि ईशा अंबानी पर अब बॉलीवुड का असर पड़ रहा है। वह पहले साधारण और कैजुअल लुक में ही नजर आती थीं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it