Durga Puja: मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखीं काजोल और रानी मुखर्जी, पंडाल में लीं चक सेल्फी

Kajol and Rani Mukherjee: रानी मुखर्जी और काजोल मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखी हैं। इस दौरान दोनों ने पंडाल में सेल्फी ली है।

मुंबई: बंगाली लोग दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाते हैं। ऐसे में बॉलीवुड की बंगाली बहनें भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मना रही हैं। चचेरी बहनें रानी मुखर्जी और काजोल मुंबई में दुर्गा पूजा समारोह में हिस्सा लेने के लिए मिलने पहुंचीं, जहां दोनों मुस्कुराती नजर आईं। बुधवार शाम को कुछ-कुछ होता है के सह कलाकारों को पंडाल के अंतर बातचीत करते दिखे। अपने करीबी परिवार और दोस्तों को बधाई देते और तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया।

रानी मुखर्जी और काजोल की पूजा को पैप्स ने कैमरे में कैद किया है। काजोल और रानी मुखर्जी मां दुर्गा की मूर्ति के सामने खड़ी दिखी हैं। जैसे ही ढाक की थाप के साथ आरती शुरू हुई, दोनों अभिनेत्रियों ने ताली बजाई। रानी ने नीले रंग की प्रिटेंड सिल्क साड़ी चुनी, जबकि काजोल कम से कम मेकअप के साथ पीले रंग की साड़ी में चमक रही थीं।


वहीं, एक अन्य वीडियो में काजोल अपनी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ रानी का अभिवादन करती दिखीं। सेल्फी लेती दिखीं। एक अन्य वीडियो में काजोल को आशीर्वाद मांगते हुए देखा गया। जबकि रानी पुजारियों के सामने हाथ जोड़कर खड़ी थीं। हर साल, दोनों कलाकार मुंबई में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाते हैं।


रानी हाल ही में अबू धाबी में आयोजित आईफा पुरस्कार समारोह में शामिल हुईं, जहां उन्हें पिछले साल की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। दोनों हर साल मुंबई में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाती हैं। इस दौरान दोनों बहनें हमेशा डांस भी परफॉर्म करती हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it