पवन सिंह पर आ गई बड़ी आफत, महिला यूट्यूबर ने सीधे पटना में कर दिया केस

Fir On Pawan Singh: पटना की महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने कदमकुआं थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

पटना: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के साथ विवादों को चोली दामन जैसा रिश्ता है। पवन सिंह एक बार फिर से नए विवादों में फंस गए हैं। एक महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने उन पर बड़ा आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। इसे लेकर महिला यूट्यूबर बबिता मिश्रा ने पवन सिंह पर पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

ये है आरोप

बिहार की राजधानी पटना से एक यूट्यूब चैनल चलाने वाली बबीता मिश्रा ने कदमकुआं थाने में पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर करवाई है। इसकी पुष्टि पटना पुलिस ने की है। पुलिस के अनुसार 26 सितंबर को ही महिला यूट्यूबर ने पवन सिंह पर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज करवाया है।

रास्ते से हटने की धमकी दी

पीड़ित बबीता मिश्रा का आरोप है कि 24 सितंबर को चार अज्ञात लोगों ने हमें पवन सिंह के रास्ते से हट जाने की धमकी दी। बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी रोककर धमकी दी कि पवन सिंह और ज्योति सिंह से मामले से तुम हट जाओ। यह पवन भैया का आदेश है। अगर नहीं हटी तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। पुलिस महिला यूट्यूबर के आरोपों की जांच कर रही है।

सिर पर कट्टा

महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने यह भी कहा है कि धमकी देने वाले लोगों ने सिर पर कट्टा रखा दिया था। कहा था कि अगर नहीं हटी तो हम जान से मार देंगे। हमने 24 सितंबर को ही पटना पुलिस के अधिकारियों को मेल कर दिया था। अब शिकायत लिखाने आई हूं। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बबीता मिश्रा ने सुरक्षा की मांग की है। हालांकि पूरे प्रकरण पर पवन सिंह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it