सामी-सामी पर श्रीवल्ली संग पुष्पा का गर्दा डांस, डीप नेक ब्लाउज और ब्लैक साड़ी में कयामत लगीं रश्मिका

Pushpa-2: पुष्पा-2 पांच दिसंबर को पैन इंडिया रिलीज होने वाली है। पुष्पा और श्रीवल्ली शुक्रवार को मुंबई में प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। दोनों ने सामी-सामी गाने पर डांस किया है। इस दौरान श्रीवल्ली ने ब्लैक साड़ी पहनी थी।

Pushpa And Srivalli Dance: पुष्पा-2 पांच दिसंबर को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। मुंबई में प्रमोशन के दौरान दोनों का स्वैग देखने को मिला है। शामी-शामी गाने पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने धमाकेदार डांस किया है। इस दौरान श्रीवल्ली ने डीपनेक ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी पहनी थी। रश्मिका इस ड्रेस में कयामत लग रही थीं।

दरअसल, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जब मुंबई में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे तो फैंस ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया है। इस दौरान दोनों का कमाल का स्वैग देखने को मिला है। श्रीवल्ली और पुष्पा ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया है दोनों ने मंच से कमाल का डांस किया है। पुष्पा -2 के स्टारकास्ट का डांस देखकर लोगों की आंखें ठहर गई थी। अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के डायलॉग भी बोले हैं। इसके कई वीडियो सामने आए हैं।

अल्लू अर्जुन ने कहा कि अगर मैं अपने करियर को देखूं और उस व्यक्ति के बारे में सोचूं, जिसने मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा असर डाला है तो वह सुकुमार होंगे।

गौरतलब है कि पुष्पा-2 एक साथ अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। तारीख पांच दिसंबर को तय की गई है। यह पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म पर 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। शूट के लिए क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं है। साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी।

इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने कुछ हिंसक सीन को फिल्म से कट किए हैं। यह फिल्म तीन घंटे 20 मिनट की होगी। पुष्पा-2 के फैंस को बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it