Salman Khan Security: सलमान खान की सुरक्षा और हुई तगड़ी, लॉरेंस बिश्नोई से है खतरा

Salman Khan Security: मुंबई में सलमान खान के घर की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। उनके घर के बाहर जवानों की भारी तैनाती कर दी गई है।

मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ली है। साथ ही उसने सलमान खान का भी जिक्र किया है। इसके बाद सलमान खान पर खतरा बढ़ गया है। मुंबई पुलिस ने अब सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। उनकी सुरक्षा में पहले से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सलमान खान के घर पर पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग करवाई थी।

मुंबई में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सुरक्षा कर दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। इसके साथ ही सलमान खान के घर के बाहर या आसपास किसी भी गाड़ी को रुकने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस के साथ ही सलमान के पर्सनल गार्ड भी अब पहले की तुलना में वहां अधिक बढ़ा दिए गए हैं। हर लोगों पर पैनी निगाहें रखी जा रही है। हर संदिग्ध की तलाशी भी वहां हो रही है।


दरअसल, बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है कि जो भी सलमान की मदद करेगा, वह अपना हिसाब लगाकर रख ले। ऐसे में माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी हत्या में लॉरेंस गैंग का हाथ हो सकता है। हालांकि पुलिस उस पोस्ट की जांच कर रही है, जिसकी जरिए जिम्मेदारी ली गई है। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई पूर्व में जरूर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या बाद सलमान खान लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें घर में ही रहने की हिदायत दी है। पुलिस ने उनसे कहा है कि वह अब अस्पताल नहीं जाएं। साथ ही घर में ही रहने की कोशिश करें।


लीलावती अस्पताल से बाहर निकलते वक्त सलमान खान कार में बहुत असहज दिख रहे थे। उनके चेहरे पर परेशानी झलक रही थी। साथ ही लग रहा था कि वह कितने परेशान हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान पर लॉरेंस गैंग्स का खतरा टला नहीं है।

जब उनके घर पर गोलीबारी हुई थी, तब सलमान खान ने कहा था कि हम जब अपने घर में सो रहे थे, तब लॉरेंस गैंग ने गोलियां बरसाईं। वो मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को मारने की योजना बना रहे हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it