Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों से बेखबर सलमान खान काम में जुटे, सिकंदर की शूटिंग शुरू की

Salman Khan Sikandar Shooting: बाबा सिद्धीकी हत्या के बाद से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे बेखबर सलमान खान ने सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है।

मुंबई: लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों से बेखबर सलमान खान अब काम में जुट गए हैं। गैंगस्टर की तरफ से सलमान को लगातार धमकियां मिल रही थीं। इसके बावजूद उन्होंने काम में देर नहीं की है। सलमान खान ने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वह सिकंदर की शूटिंग में जुट गई हैं। वहीं, सलमान की सुरक्षा धमकियों के बाद पहले से बढ़ा दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने 22 अक्टूबर से सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है। इससे साफ पता चलता है कि सलमान खान अपने काम को लेकर कितने कमिटेड हैं। उनको बिग बॉस 18 के सेट पर भी देखा गया है। हालांकि शूटिंग के दौरान उनकी सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। सलमान खान को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग की तरफ से लगातार धमकी मिल रही थी।

इन धमकियों के बीच ही सलमान वीकेंड वॉर की शूटिंग के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे। सलमान ने पहले की तरह की शूटिंग की है। इस दौरान यह बताने को काफी था कि वह अपने काम के प्रति कितने समर्पित हैं। इसके बाद ही सलमान खान सिकंदर की शूटिंग के लिए निकल गए हैं। बताया जा रहा है कि सलमान लगातार एक सप्ताह तक फिल्म की शूटिंग करेंगे। इसका शेड्यूल पहले से तय था। इसलिए वह नहीं चाहते हैं कि उनकी वजह से मेकर्स कोई नुकसान हो।

बताया जा रहा है कि सलमान की फिल्म की शूटिंग पहले से चल रही है। इसमें उनका अलग लुक दर्शकों को देखने को मिलेगा। चेहरे पर मूंछें और दाढ़ी है। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला के बैनर तले किया जा रहा है। सलमान खान की तरफ से कुछ दिन पहले हिंट दिया गया था कि फिल्म को साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। यह एआर मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित फिल्म है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it