Vidya Balan Dance: दिलबर मेरे तब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे... विद्या बालन का अमिताभ बच्चा के साथ कड़क डांस

Vidya Balan Dance In KBC: विद्या बालन अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए केबीसी 16 में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ डांस किया है।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रमोट करने के लिए केबीसी 16 में पहुंची है। उनके साथ एक्टर कर्तिक आर्यन भी थे। इस दौरान विद्या बालन का फैनगर्ल मोमेंट देखने को मिला है। केबीसी की तरफ से रिलीज किए गए प्रोमो में विद्या बालन ने अमिताभ बच्चन के साथ डांस किया है।

केबीसी 16 के प्रोमो में विद्या बालन और अमिताभ सत्ते पे सत्ता के मशहूर ट्रैक दिलबर मेरे पर डांस करते नजर आए। अमिताभ बच्चन और विद्या बालन ने मुस्कुराते हुए कुछ सेकंड तक डांस किया है। वहीं, कार्तिक अपनी सीट पर बैठकर सब कुछ देख रहे थे। अंत में विद्या बालने अमिताभ बच्चन को गले लगाया है और अपनी सीट पर वापस आ गईं। अमिताभ ने फिर मजाक में कहा कि शो के निर्माताओं से हमें जरूर डांट पड़ेगी क्योंकि उनकी जानकारी के बिना ही ऐसी कई चीजें हैं जो उन्हें हर दूसरे एपिसोड में करनी पड़ती हैं।


सोनी टीवी पर यह शो 18 अक्टूबर को रात नौ बजे दिखेगा। इसमें विद्या बालन और कार्तिक आर्यन अलग रूप में नजर आएंगे।

इसके साथ ही कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कार्तिक उनके साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों ने भूल भुलैया का सिग्नेचर पोज दिया है। कार्तिक नीले रंग से सूट में और अमिताभ बच्चन काले रंग के बंदगले में नजर आए, जबकि विद्या ने प्रिंटेड काली साड़ी पहनी थी। कार्तिक और विद्या ने कैप्शन में लिखा है कि रूह बाबा मंजुलिका और भूतनाथ।


गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने विवेक शर्मा की 2008 की फिल्म भूतनाथ में भूमिका निभाई थी। 2014 में नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित सीक्वल में भी विद्या बालन ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it