सैफ अली खान पर हमला कर सीढ़ियों भागता दिखा युवक, जानें पुलिस ने कैसे कर रही पहचान

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर सीढ़ियों से भागता दिखा है। पुलिस ने अब आरोपी की तलाश कर रही है।

मुंबई: सैफ अली खान पर देर रात हुए हमले में हमलावर की पहचान हो गई है। मुंबई पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आरोपी एक युवक है। उसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वह सैफ अली खान के घर से निकलकर भाग रहा है। यह सीसीटीवी वीडियो रात दो बजकर 33 मिनट का है। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि युवक सीढ़ियों से उतरकर भाग रहा है। वहीं, गले में वह गमछा डाले हुए है लेकिन चेहरा साफ दिख रहा है।

वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है। युवक बिल्कुल यंग दिख रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक की तलाश की जा रही है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जल्द ही उसकी पहचान हो जाएगी। मेड की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 311,312, 331(4), 331(6) और धारा 331(7) के तहत मामला दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान की घरेलू सहायिका ने अज्ञात घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास और घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराई है। सैफ अली खान पर आरोपी चाकू से ताबड़तोड़ वार किए हैं। बताया जा रहा है कि चाकू के नोक पर आरोपी एक करोड़ रुपए की मांग की थी। एफआईआर में भी इस बात का जिक्र है।

पुलिस ने कहा कि चोर घर में कई घंटा पहले घुसा था। मेड ने चोर को देखकर चिल्लाना शुरू किया था। इसके बाद सैफ अली खान वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि सैफ और चोर के बीच हाथापाई भी हुई है। फिलहाल सैफ अली खान की स्थिति खतरे से बाहर है।

सैफ अली खान का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। वहां लगातार बॉलीवुड के सितारे उन्हें देखने पहुंच रहे हैं। पत्नी करीना कपूर और उनके दोनों बच्चों भी सैफ अली खान से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it